मनोरंजन जगत में सोमवार का दिन सिनेप्रेमियों के लिए खास रहा. सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ के प्रमोशन के सिलसिले में गांधी आश्रम पहुंचे. वहीं कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में कोरोना वैरिएंट का कहर छा गया है. रिपोर्ट्स हैं कि कपल अपनी वेडिंग गेस्ट लिस्ट से कुछ लोगों का नाम हटा सकते हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
Antim प्रमोट करने गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, चलाया चरखा, PHOTOS
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ रिलीज हो चुकी है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई है और इसे लेकर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. सलमान फिल्म की रिलीज के पहले से ही इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. मौजूदा समय में भी वे सलमान खान फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में गुजरात के अहमदाबाद गए हुए हैं.
कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का विक्की कौशल की शादी पर असर, नहीं आएंगे कटरीना कैफ के मेहमान!
एक तरफ बॉलीवुड में वेडिंग सीजन की बहार है तो दूसरी तरफ दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पैर पसार रही है. ऐसे में शादी करने वाले कपल्स इस वायरस से दूर रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. खबरों की मानें तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को जोधपुर में अपनी ग्रैंड वेडिंग की तैयारी कर रहे हैं. शादी का गेस्ट लिस्ट भी तैयार हो चुका है. पर अब ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस गेस्ट लिस्ट में से कुछ लोगों का नाम हटा देने की खबर है.
अब Urfi Javed ने रिहाना को किया कॉपी, पहनी एलुमिनियम फॉयल की ड्रेस
अपने आउटफिट्स के चलते चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज जैसे केंडल जेनर और बेला हदीद को तो कॉपी कर लिया, अब बारी है पॉप स्टार रिहाना की. जी हां, उर्फी ने इस बार रिहाना के मेट गाला लुक को कॉपी किया है. फर्क सिर्फ इतना है कि उर्फी ने अपने आउटफिट को और भी दिलचस्प बनाने के लिए सिल्वर एलुमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया है.
21 सालों से केबीसी दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. अब ये फैंस के लिये सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सालों से जिस तरह बच्चन साहब ने केबीसी की होस्टिंग की है, उसकी तारीफ में कुछ भी कहना कम है. आलम ये है कि अब अमिताभ बच्चन के बिना इस शो की कल्पना नहीं की जा सकती. देखते ही देखते केबीसी ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. खुशी के इस मौके पर श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा केबीसी के मंच पर मेहमान बन कर आ रही हैं.
Oops! मोमेंट का शिकार होने से बचीं मलाइका अरोड़ा, ऐसे संभाला गाउन
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है आज भी 49 साल की उम्र में अपनी फिट बॉडी और लुक के लिए जानी जाती है. साथ ही जिम लुक से रेड कारपेट लुक तक मलाइका की काफी तारीफ की जाती है. लेकिन कभी कभी मलाइका भी फैंस से ट्रोल हो ही जाती है हाल ही में अपनी ड्रेस को लेकर मलाइका ट्रोल हो गई थीं.