scorecardresearch
 

Film Wrap: रणवीर-दीपिका का रोमांस, अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी का धमाल

मनोरंजन जगत में बुधवार का दिन दिलचस्प खबरों से भरा रहा. रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण ने अपनी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की तस्वीरें साझा की है. वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी ने तहलका मचा दिया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण

मनोरंजन जगत में बुधवार का दिन दिलचस्प खबरों से भरा रहा. रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण ने अपनी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की तस्वीरें साझा की है. दोनों ने पहाड़ों के बीच अपनी तीसरी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी को यादगार बनाया है. वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी ने तहलका मचा दिया है. शादी से पहले अंकिता ने बैचलर पार्टी में खूब मजे किए हैं. अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement

उत्तराखंड में शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे दीपिका-रणवीर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें 

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वे अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने इंस्टा पर वेकेशन की लवी-डवी फोटोज शेयर की हैं. 

Ankita Lokhande ने शादी से पहले गर्ल गैंग संग की धमाकेदार बैचलर पार्टी, शॉर्ट ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस 

बॉलीवुड में जहां शादियों की धूम है तो वहीं टीवी की हसीनाएं भी पीछे नहीं हैं. कई टीवी एक्ट्रेस शादी के बंधंन में बंध रही हैं. श्रद्धा आर्या के बाद अब टीवी की मोस्ट फेमस एंड फेवरेट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही शादी करने वाली हैं.  

आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन

कटरीना कैफ अपने आठ भाई-बहनों की मंझली बहन हैं. शुरुआत उनके बर्थप्लेस से करते हैं. कटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी मूल के ब्रिट‍िश बिजनेसमैन हैं, और मां Suzanne Turquotte इंग्ल‍िश लॉयर और चैरिटी वर्कर हैं. कटरीना की तीन बड़ी बहनें स्टीफनी, क्रिस्टीन और नताशा, एक बड़ा भाई माइकल, तीन छोटी बहनें मेल‍िसा, सोन‍िया और इसाबेल हैं. 

Advertisement

मांग में टीका-हाथों में कलीरे, लाल जोड़े में Shraddha Arya के ब्राइडल लुक पर टिकीं फैंस की निगाहें 

टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा की दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग हुई. श्रद्धा की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.  

Who is Vir Das? कौन हैं कॉमेडियन Vir Das जिनकी कविता 'मैं उस भारत से आता हूं' पर हो रहा बवाल 

फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास अपनी एक कविता 'टू इंडियाज' को लेकर विवादों से घिर गए हैं. वीर दास ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान 'टू इंडियाज' नाम की एक कविता पढ़ी. इसके बाद वीर दास ने इस वीडियो का एक सेगमेंट अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो गया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा. लोग उन्हें देश विरोधी कह रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement