scorecardresearch
 

Film Wrap: नेपाल प्लेन हादसे में सिंगर की मौत, हरनाज संधू ने सुष्मिता सेन को दिया ट्रिब्यूट 

नेपाल प्लेन क्रैश हादसे ने देशभर को हैरान कर दिया है. इस हादसे में सिंगर नीरा छन्त्याल की मौत हो गई है. दूसरी तरफ 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का अंत रविवार को हुआ. इस इवेंट में हरनाज संधू ने सुष्मिता सेन को दिया ट्रिब्यूट दिया. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
X
नीरा छन्त्याल, हरनाज संधू
नीरा छन्त्याल, हरनाज संधू

नेपाल प्लेन क्रैश हादसे ने देशभर को हैरान कर दिया है. इस हादसे में सिंगर नीरा छन्त्याल की मौत हो गई है. दूसरी तरफ 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का अंत रविवार को हुआ. इस इवेंट में हरनाज संधु ने सुष्मिता सेन को दिया ट्रिब्यूट दिया. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

Nepal Plane Crash: विमान दुर्घटना में नेपाल की लोक गायिका नीरा छन्त्याल का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. ऐसे में प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया. महीनेभर पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं थीं. लेकिन अपने सिंगिंग वीडियो को यूट्यूब पर जरूर शेयर करती थीं. नीरा के गानों को लोकल पब्लिक काफी पसंद भी करती थीं. उन्होंने पिरतीको डोरी संग कई बढ़िया नेपाली गानों को गाया था.

'पत्नी-बच्चों की वजह से जिंदा हूं', रियलिटी शो के मंच पर अनु मलिक को याद आया मुश्किल वक्त

हर इंसान की जिंदगी में मुश्किल वक्त आता है. फिर चाहें वो हम और आप हों या फिर कोई सेलेब्रिटी. म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अनु मलिक ने भी बुरे दिन देखे हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो पर किया. अनु मलिक इन दिनों फेमस रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' जज कर रहे हैं. शो पर अनु मलिक ने उनके जीने की बड़ी वजह बताई है. 

Advertisement

Miss Universe के मंच पर Harnaaz Sandhu ने पहनी खास ड्रेस, छपी थी सुष्मिता-लारा की फोटो, दिया ट्रिब्यूट

अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल के सिर मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022 America) का ताज सज चुका है. मिस यूनिवर्स 2022 को क्राउन पहनाने पूर्व मिस यूनिवर्स भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) स्टेज पर पहुंचीं. हरनाज इस दौरान काफी इमोशनल दिखाई दीं. नमस्ते कहकर सभी का अभिवादन करते हुए हरनाज का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ, जिससे वे काफी इमोशनल भी हो गईं. लेकिन इससे भी ज्यादा इस दौरान पहनी उनकी ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींच लिया. ये सच में बेहद खास थी और यूनीक भी. 

वृंदावन पहुंच कर कृष्ण भक्ति में डूबीं हेमा मालिनी, गाया भजन, Video वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी इन दिनों मथुरा दौरे पर हैं. मथुरा दौरे के दौरान हेमा मालिनी वृंदावन के राधा रमन मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं.  

Selfiee Motion Poster Out: अक्षय कुमार से टक्कर लेने को तैयार इमरान हाशमी, मोशन पोस्टर में दिखा इंटेंस लुक

अक्षय कुमार के लिए पिछला साल बहुत अच्छा नहीं रहा. थिएटर्स में रिलीज हुईं उनकी चारों फिल्में फ्लॉप हो गईं. 2023 में भी अक्षय के पास अच्छे-खासे प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने साल की अपनी पहली रिलीज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की थी. अब इमरान हाशमी के साथ अक्षय की फिल्म 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर आ गया है. पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement