बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा में बुधवार के दिन क्या खास हुआ बता रहे हैं हम. पढ़िए हमारा फिल्म रैप. फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल दौरा पड़ने से इंडस्ट्री में मायूसी छाई रही. वहीं शिल्पा शेट्टी के पैरों में शूटिंग के दौरान फ्रैक्चर हो गया. एक्ट्रेस को 6 हफ्तों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.
चैट शो या सेक्स शो? सेलेब्स के बेडरूम सीक्रेट्स पूछने पर ट्रोल करण जौहर, कॉफी विद करण पर उठ रहे सवाल
करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण सवालों के घेरे में है. करण जौहर शो में हर हफ्ते सेलेब्स से उनके बेडरूम सीक्रेट्स पर बात करते नजर आते हैं. सेलेब्स की सेक्स लाइफ पर सवाल करने पर करण को ट्रोल भी किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनसे ये पूछ रहे हैं कि कॉफी विद करण एक चैट शो है या फिर सेक्स शो?
Raksha Bandhan 2022 Songs: 'फूलों का तारों का' से 'धागों से बांधा' तक हिट हैं ये गाने, बयां करते हैं राखी के इमोशन्स
रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करने का त्यौहार है. इस दिन बहन, भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन भर अपनी सुरक्षा करने का वचन लेती है. इमोशन्स से भरे इस त्यौहार को हर कोई मनाने में इन्ट्रस्टेड रहता है, तो फिर बॉलीवुड भला कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड में राखी पर अनेक गाने बने हैं, जो आज भी घर-घर में बजते सुनाई पड़ते हैं.
Shilpa Shetty leg injury: एक्शन सीन करते हुए शिल्पा शेट्टी के पैर में हुआ फ्रैक्चर, 6 हफ्ते करना होगा बेडरेस्ट
कल तक तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं. एक्शन सीन करते हुए एक्ट्रेस के पैर में चोट लगने की खबर सामने आ गई. शिल्पा शेट्टी के फैन्स के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस के उल्टे पैर की हड्डी टूट गई है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने पैर पर पट्टी की है. उन्हें छह हफ्तों के लिए बेडरेस्ट करने के लिए बोला है.
'अब मैं बचूंगी नहीं...' जब सड़क से घसीटते हुए जंगल में ले जाने लगा शख्स, चीखती रहीं Ratan Raajputh और देखते रहे लोग...
रतन राजपूत ने टीवी की दुनिया से भले ही दूरी बनाई हुई है. लेकिन वो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. रतन अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं. अब रतन ने अपने साथ हुए एक ऐसे इंसीडेंट के बारे में बताया है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ICU में राजू श्रीवास्तव, कार्डियक अरेस्ट पड़ने के बाद कैसी है तबीयत?
जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया है. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से राजू को दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है. उनके भाई और पीआरओ ने कॉमेडियन को कार्डियक अरेस्ट पड़ने की पुष्टि की है.
Sapna Chaudhary New Song: सपना के गाने में चली गोलियां, गन कल्चर हरियाणवी क्वीन को पड़ेगा महंगा?
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपना नया गाना लेकर हाजिर हो चुकी हैं. सपना का न्यू सॉन्ग 'बंदूक का रिवाज' रिलीज हो चुका है. अब गाना सपना चौधरी का है. इसलिये इसके बारे में थोड़ा डिटेल में बात करना जरूरी है. चलिये जानते हैं कि आखिर सपना चौधरी के नये गाने में क्या खास है.