एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियार आडवाणी की शादी की धूम देखने को मिल रही है. इस बीच शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में जमकर कमाई कर रही है. अब एक्ट्रेस और सांसद स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने इस फेमस फिल्म को नहीं देखा है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड के भारत में रिलीज होने के चर्चे हो रहे हैं. जानें सोमवार के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.
पठान की सुनामी ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है. शाहरुख खान ने अपने धमाकेदार कमबैक को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है. पठान की आंधी ऐसी चली है कि थमने का नाम नहीं ले रही. शाहरुख की फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने को हैं. लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है.
आमिर खान के भांजे इमरान खान लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब इमरान खान चर्चा में आ गए हैं. ये तो सभी जानते हैं कि इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका से अलग हो चुके हैं. अब खबरें हैं इमरान को फिर से प्यार हो गया है. सोशल मीडिया पर इमरान की मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. चर्चा है दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जानते हैं.
Joyland India Release: पाकिस्तान ने अपनी जिस फिल्म पर लगाया था बैन, भारत में इस दिन हो रही रिलीज!
पाकिस्तान की तरफ से ऑफिशियल इंडिया एंट्री रही फिल्म 'जॉयलैंड' अब भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इंडिया में फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट शेयर की है. मेकर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दुनिया भर की ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं!' फिल्म के पोस्टर के साथ मेकर्स ने अलग-अलग देशों में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की. भारत में 'जॉयलैंड' 10 मार्च को रिलीज होगी.
जब अनुराग कश्यप ने सलमान से कही छाती पर बाल उगाने की बात, फिल्म से हुए बाहर
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप इन दिनों खुलासे पर खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ी बातें रिवील की हैं. अनुराग ने बताया कि वो नोरा की वीडियोज से कितने ऑब्सेस्ड थे. डायरेक्टर ने शाहरुख को बड़ा भाई बताया तो वहीं कहा कि सलमान की वजह से फिल्म से आउट कर दिए गए थे.
स्मृति ईरानी ने नहीं देखी शाहरुख की पठान, बोलीं- सर्कस देखी है क्योंकि...
पठान फिल्म थियेटर्स में लग चुकी है और जबरदस्त हिट भी जा रही है. फिल्म को बायकॉट करने की कई कोशिशें हुईं लेकिन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई कर डाली है. अब इस फिल्म और बायकॉट को लेकर आजतक के यूनियन बजट सेशन में केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी ने बात की.