एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार के दिन काफी कुछ हुआ. रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर सामने आया. इसमें एक्टर को जबरदस्त अंदाज में देखा जा सकता है. वहीं अक्षय कुमार जागेश्वर धाम पहुंचे और करिश्मा कपूर अपने एक्स हसबैंड के साथ डिनर डेट करती दिखीं. जानें बॉलीवुड, टेलीविजन, हॉलीवुड, साउथ सिनेमा की आज के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.
माथे पर चंदन-गले में माला पहने जागेश्वर धाम पहुंचे अक्षय, लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों भगवान का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं. केदारनाथ धाम के बाद अब वो बद्रीनाथ और जागेश्वर धाम पहुंचे.
बिना शादी के मां बनने वाली है एक्ट्रेस, फ्रेंड संग दिया पोज, दिखाया बेबी बंप
गॉर्जियस एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. इलियाना अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर करती हैं.
Ex हसबैंड संग डिनर डेट पर करिश्मा, यूजर्स ने उठाए सवाल, बोले- ये कैसा ट्रेंड?
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर तलाक के बाद भी पति संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. करिश्मा को बीती रात उनके एक्स हसबैंड संग स्पॉट किया गया.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड है. आज सावरकर की 140वीं जयंती है. इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसकी पहली झलक फैंस को दी है. ये टीजर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बढ़े वजन से शर्मिंदा, एडिट करती थीं फोटोज, अब एक्ट्रेस का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी फिटनेस जर्नी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने वजन की वजह से परेशान थीं. अब उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया है.
Film Wrap