मनोरंजन की दुनिया में 7 जनवरी का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपने अस्पताल में भर्ती होने का खुलासा किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि वो जिंदा हैं. दूसरी तरफ सभी को हैरान करते हुए बॉबी देओल और साउथ स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हो गई. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
'तारक मेहता' फेम रोशन सोढ़ी की हालत खराब, अस्पताल से शेयर किया वीडियो, बोले- जिंदा हूं...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह ने बुरी खबर शेयर की है. एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुचरण ने हॉस्पिटल के बेड से अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
'गेम चेंजर' इवेंट से लौटते वक्त दो फैंस की एक्सीडेंट में गई जान, परिवार को आर्थिक मदद देंगे राम चरण
गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने के बाद दोनों फैंस बाइक से घर लौट रहे थे. उनकी बाइक की टक्कर एक वैन से हुई, जिसके चलते उनकी जान चली गई. ऐसे में साउथ एक्टर राम चरण, प्रोड्यूसर दिल राजू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मृतकों के परिवार की आर्थिक मदद का वादा किया है.
ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल बॉबी देओल की 'कंगुवा', बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी फिल्म
एक महीने के अंदर कंगुवा फिल्म थियेटर्स से हटकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई, जहां फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला. 300-350 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी, लेकिन टिकट खिड़की पर इसने महज 106 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जो कि फिल्म के बजट का एक तिहाई हिस्सा ही था.
'अनुपमा' एक्टर ने बनाया ऐसा खाना, फराह खान ने तुरंत थूका, बोलीं- खाने लायक नहीं
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शुरू होने से पहले चर्चा में है. अनुपमा सीरियल के स्टार गौरव खन्ना भी इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं. रणवीर बरार, विकास खन्ना शो के जज हैं. वहीं फराह खान कुकिंग शो को होस्ट कर रही हैं. गौरव खन्ना का प्रोमो रिलीज हुआ है.
हीरो ने माधुरी को मारा चांटा, खूब बजी थीं तालियां, डायरेक्टर को लगा था खत्म हुआ करियर
बॉलीवुड डायरेक्टर इंद्र कुमार की 1995 में आई 'राजा' फिल्म सुपर हिट थी. लेकिन शुरुआत में उन्हें लगा था कि उनका करियर ही खत्म हो जाएगा. फिल्म में एक सीन था जहां संजय कपूर माधुरी दीक्षित को चांटा मारते हैं, उसका रिस्पॉन्स देख वो समझ गए थे कि फिल्म हिट है.