scorecardresearch
 

Film Wrap: तुनिशा की मां ने शीजान पर फिर लगाए बड़े आरोप, दिल्ली एक्सीडेंट पीड़िता के परिवार की मदद को आगे आए शाहरुख

तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शीजान खान पर नए आरोप लगाए हैं. वहीं शाहरुख खान ने अपनी मीर फाउंडेशन के जरिए दिल्ली के रोड एक्सीडेंट में मारी गई अंजलि सिंह के परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा में शनिवार को क्या-क्या हुआ, जानें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा, शाहरुख खान
तुनिशा शर्मा, शाहरुख खान

तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शीजान खान पर नए आरोप लगाए हैं. वहीं शाहरुख खान ने अपनी मीर फाउंडेशन के जरिए दिल्ली के रोड एक्सीडेंट में मारी गई अंजलि सिंह के परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा में शनिवार को क्या-क्या हुआ, जानें फिल्म रैप में. 

Advertisement

शीजान के धोखे से टूट गई थी तुनिशा, उसकी वजह से दोस्तों से उधार लिए पैसे, बोलीं तुनिशा शर्मा की मां

आजतक से बातचीत में तुनिशा शर्मा की मां ने कहा- मेरी जिंदगी खत्म हो गई. मेरा एक ही बच्चा था मैं कैसे बताऊं आपको. शीजान ड्रग्स लेता था और उसने मेरी बेटी को भी आदत डाली थी. मेरी बेटी ने कभी सिगरेट नहीं पीती थी और उसकी वजह से मेरी बेटी ने स्मोक करना शुरू कर दिया था.

दिल्ली हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि के परिवार के लिए Shah Rukh Khan बने मसीहा, की आर्थिक मदद

शाहरुख खान बॉलीवुड के लिए नहीं, असल जिंदगी में भी किंग हैं. अक्सर ही उनकी दरियादिली के किस्से सुनने को मिलते हैं. कोरोना महामारी में शाहरुख खान ने अलग-अलग शहरों के लोगों की मदद की थी. यहां तक कि अपने मुंबई ऑफिस को भी कोविड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दे दिया था. अब उनकी दरियादिली का एक और दिल खुश करने वाले किस्सा सामने आया है.

Advertisement

58 की उम्र में चौथी शादी को तैयार एक्टर, एक्ट्रेस संग लिप-लॉक वीडियो देख भड़की तीसरी पत्नी बोलीं- इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं

कन्नड़ फिल्म स्टार नरेश बाबू फिर से शादी करने को तैयार हैं. एक्टर ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. जहां वो अपनी लेडी लव, एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ लिप-लॉक करते भी दिखाई दे रहे थे. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिस पर नरेश बाबू की तीसरी वाइफ राम्या रघूपति ने अपना रिएक्शन भी दे दिया. राम्या ने गुस्सा जताते हुए कहा कि वो ये शादी कभी नहीं होने देंगी. 

तारक मेहता की TRP में आई गिरावट, सीरियल छोड़ चुके डायरेक्टर की पत्नी बोलीं- 'शो बंद होने की...'

कई बार ऐसे सवाल उठे कि अब शो में वो बात नहीं रही. जहां शो से इन फेमस एक्टर्स का जाना मेकर्स के लिए भी चिंता की बात रही, वहीं फैंस को भी ये लगा कि अब शो की टीआरपी पहले जैसे नहीं रहेगी. शो की गिरती टीआरपी पर मालव की एक्ट्रेस पत्नी प्रिया ने कहा कि शो कि क्वालिटी में कोई गिरावट नहीं आई है.

The Kapil Sharma Show: खान सर ने सुनाई गरीब स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी, भावुक हुए कपिल शर्मा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते धमाल होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास और पटना के खान सर आने वाले हैं. हम सब जानते हैं कि द कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है. पर इस वीकेंड खान सर, कपिल शर्मा से कुछ ऐसा शेयर करते दिखेंगे, जिसे सुनकर कॉमेडियन भी भावुक होते नजर आएंगे.


 

Advertisement
Advertisement