फिल्म रैप के जरिए जानिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुधवार का दिन कैसा रहा. तुनिशा शर्मा केस में लव-जिहाद का एंगल सामने आया है. तुनिशा के मामा पवन शर्मा का कहना है कि शीजान से मिलने के बाद तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं. वहीं 'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर बात की. वीडियो के बारे में बात करते हुए सीमा ने बताया कि वायरल वीडियो पर उनके बेटे का क्या रिएक्शन था.
शीजान के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा, सुसाइड के दिन क्या हुआ, पढ़ें डिटेल
तुनिशा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने लव जिहाद का शक जताया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं. तुनिशा के अंकल से बातचीत में पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. पुलिस ने उन्हें बताया कि उन्होंने और 2 दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी. अंकल ने कहा कि- तुनिशा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था. पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए.
'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने अपने बेटे का रिएक्शन बताया.
गोवा में मलाइका अरोड़ा को अमृता अरोड़ा पर आया गुस्सा, जोर से चिल्लाईं, देखते रहे लोग
'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. दोनों बहनों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने फैंस को हैरान कर दिया है.
एक अर्चना सब पर भारी, TV की बहुएं हुईं साइडलाइन, Bigg Boss 16 जीतेंगी 'साउथ की सनी लियोनी'?
अर्चना गौतम बिग बॉस 16 जीतना डिजर्व जरूर करती हैं. अर्चना के सामने बड़े बड़े टीवी-फिल्म स्टार फीके पड़े हैं. जब कंटेस्टेंट सोने में, बोरियत फैलाने या रोमांस में बिजी होते हैं, तब अर्चना ही कंटेंट देती हैं. अर्चना जब हंसती हैं तो पूरा घर हंसता है, मगर जब अर्चना को मिर्ची लगती है तो पूरे घर में हंगामा होता है.
कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने सुशांत की मौत को मर्डर बताया है. इस सनसनीखेज दावे के बाद रिया चक्रवर्ती का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है. इस मैसेज में लिखा है- आप आग से होकर गुजरे हो, तूफान से खुद को बचाया, शैतान के ऊपर जीत पाई, इस बात को याद रखो जब अगली बार आप अपनी ताकत पर शक करो.