scorecardresearch
 

Film Wrap: शीजान के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा, सीमा सजदेह ने खोले डार्क सीक्रेट्स

फिल्म रैप के जरिए जानिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुधवार का दिन कैसा रहा. तुनिशा शर्मा के मामा ने कहा कि शीजान से मिलने के बाद वो हिजाब पहनने लगी थीं. दूसरी ओर 'मूविंग इन विद मलाइका' में सीमा सजदेह लाइफ के डार्क सीक्रेट्स पर बात करती नजर आईं. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा, सीमा सजदेह
तुनिशा शर्मा, सीमा सजदेह

फिल्म रैप के जरिए जानिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बुधवार का दिन कैसा रहा. तुनिशा शर्मा केस में लव-जिहाद का एंगल सामने आया है. तुनिशा के मामा पवन शर्मा का कहना है कि शीजान से मिलने के बाद तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं. वहीं 'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर बात की. वीडियो के बारे में बात करते हुए सीमा ने बताया कि वायरल वीडियो पर उनके बेटे का क्या रिएक्शन था. 

Advertisement

शीजान के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा, सुसाइड के दिन क्या हुआ, पढ़ें डिटेल

तुनिशा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने लव जिहाद का शक जताया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं. तुनिशा के अंकल से बातचीत में पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. पुलिस ने उन्हें बताया कि उन्होंने और 2 दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी. अंकल ने कहा कि- तुनिशा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था. पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए.

नशे की हालत में लड़खड़ाता देख बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट, सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh बोलीं- 2 दिन तक नर्क में थी

'मूविंग इन विद मलाइका' शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके ड्रंक वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया. मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा. इसपर सीमा सजदेह ने अपने बेटे का रिएक्शन बताया. 

Advertisement

गोवा में मलाइका अरोड़ा को अमृता अरोड़ा पर आया गुस्सा, जोर से चिल्लाईं, देखते रहे लोग

'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. दोनों बहनों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने फैंस को हैरान कर दिया है. 

एक अर्चना सब पर भारी, TV की बहुएं हुईं साइडलाइन, Bigg Boss 16 जीतेंगी 'साउथ की सनी लियोनी'? 

अर्चना गौतम बिग बॉस 16 जीतना डिजर्व जरूर करती हैं. अर्चना के सामने बड़े बड़े टीवी-फिल्म स्टार फीके पड़े हैं. जब कंटेस्टेंट सोने में, बोरियत फैलाने या रोमांस में बिजी होते हैं, तब अर्चना ही कंटेंट देती हैं. अर्चना जब हंसती हैं तो पूरा घर हंसता है, मगर जब अर्चना को मिर्ची लगती है तो पूरे घर में हंगामा होता है. 

सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर? नए दावे के बाद रिया चक्रवर्ती का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- अगली बार खुद...

कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने सुशांत की मौत को मर्डर बताया है. इस सनसनीखेज दावे के बाद रिया चक्रवर्ती का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है. इस मैसेज में लिखा है- आप आग से होकर गुजरे हो, तूफान से खुद को बचाया, शैतान के ऊपर जीत पाई, इस बात को याद रखो जब अगली बार आप अपनी ताकत पर शक करो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement