नोएडा में 300 करोड़ की लागत में बने इस ट्विन टावर्स को जमीन पर ढेर होते सारे देश ने देखा. इंटरनेट इस बात पर पगलाया सा नजर आया. ट्विन टावर से उठे धुंए के गुबार ने लोगों को जेठालाल और पीके की याद दिला दी.कई मीम्स वायरल हुए. वहीं, सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ ने भी लंबे समय बाद अपनी शादी के टूटने की वजह पर चुप्पी तोड़ी है. देखें हमारे आज के फिल्मरैप में, एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास रहा...
बेटे को अकेला छोड़कर काम करती हो! लोगों के तानों पर बोलीं Bharti Singh- मुझे कोई गिल्ट नहीं
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह की हाजिरजवाबी के हर ओर चर्चे होते हैं. भारती अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. जब से भारती ने बेटे लक्ष्य यानी गोला को जन्म दिया है, तब से ही उनके मदरहुड को लेकर कई सवाल किए जाते हैं. भारती और उनका करियर दोनों ही सुपरहिट है. भारती कई शोज में होस्टिंग करते और स्टेज शो करते नजर आ जाती हैं.
Jhalak Dikhla Ja में डांस करती दिखेंगी 'भाबी जी' Shilpa Shinde, कहा- सोशल मीडिया की वजह से नहीं मिला काम
झलक दिखला जा के नए सीजन की शुरूआत हो चुकी है. चैनल ने कई पॉपुलर फेस को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री के इन जाने-माने नाम को कंटेस्टेंट की लिस्ट में देखकर कुछ फैंस उत्साहित हैं, कुछ फैंस हैरान भी हो रहे हैं. बता दें, भाबी-जी फेम शिल्पा शिंदे भी इस रिएलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. बिग बॉस का ताज जीतने के एक लंबे गैप के बाद शिल्पा ने कलर्स चैनल पर वापसी की है. आजतक से उन्होंने बातचीत की...
Sohail Khan से 24 साल पुरानी शादी तोड़ने पर बोलीं Seema Sajdeh, '...मुझे किसी की परवाह नहीं'
बॉलीवुड के जाने माने कपल रहे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बाद सोहेल खान और सीमा सजदेह ने तलाक लेने का फैसला किया है. साल की शुरुआत में सोहेल और सीमा ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. 1998 में दोनों ने शादी की थी. अब शादी के 24 साल बाद अलग होने का उनका यह फैसला हर किसी के लिये शॉकिंग है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीमा सजदेह ने सोहेल से तलाक लेने की वजह बताई है.
Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के ट्विन टावर्स गिरने पर यूजर्स को याद आए PK-Jethalal, वायरल हुए फनी मीम्स
नोएडा के ट्विन टावर्स ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. 28 अगस्त को नोएडा की इस फेमस इमारत को गिरा दिया गया. 300 करोड़ की लागत में बने इस ट्विन टावर्स को जमीन पर ढेर होते सारे देश ने देखा. सभी के लिए इतनी बड़ी बिल्डिंग को कण-कण कर ढहते देखना बड़ी बात थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर #TwinTowers ट्रेंड हो रहा है. कई यूजर्स टावर्स के गिरने का वीडियो देखने में लगे हैं तो वहीं मीमर्स इस मौके पर मजे ले रहे हैं.
कोविड होने के बाद बदली Amitabh Bachchan की लाइफ, खुद करने पड़ रहे सारे काम
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दूसरी बार कोरोना हो गया है. घर पर ही उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस को लगातार अपडेट दे रहे हैं. बच्चन साहब ने अब एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये बिग बी ने बताया कि उन्हें कोविड में किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.