मनोरंजन की दुनिया में काफी कुछ हो रहा है. शाहरुख की फिल्म 'जवान' कुछ ही दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है. दूसरी तरफ राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी का बज बना हुआ है. इस बीच साउथ एक्टर विजय एंटनी को लेकर दिल दुखाने वाली खबर आई. विजय की 16 साल की बेटी ने खुदकुशी कर ली. इस खबर ने एक्टर के परिवार संग फैंस को हिलाकर रख दिया है. बॉलीवुड, टेलीविजन, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरों के बारे में जानें हमारे फिल्म रैप में.
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी: सिक्योरिटी के तगड़े इंतजाम, खाने में होंगे ये खास पकवान
राघव-परिणीति की शादी काफी रॉयल होने वाली है. होटल में भी इसको लेकर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. होटल सूत्रों की मानें तो, परिणीति की जिस सुइट में चूड़े की रस्म होगी, वो डायनिंग पूरी तरह से कांच का बना हुआ है. उस सुइट का एक रात का किराया का 9 से 10 लाख रुपए का है.
दूसरे सोमवार भी डटी रही 'जवान', जल्दी ही 1000 करोड़ कमा लेगी शाहरुख की फिल्म
शाहरुख खान का मैजिक थिएटर्स को शानदार कमाई वाले दिन दिखा रहा है. लगातार दो वीकेंड धुआंधार कमाई करने के बाद 'जवान' की कमाई 12वें दिन भी सॉलिड बनी रही. दूसरा सोमवार देख रही जवान ने सिर्फ डबल डिजिट में ही कलेक्शन नहीं किया, बल्कि इस हफ्ते भी दमदार कमाई का रास्ता खोल लिया है.
मशहूर एक्टर की 16 साल की बेटी ने की खुदकुशी, घर में पसरा मातम, फैंस शॉक्ड
फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा ने सुसाइड किया है. 19 सितंबर की सुबह मीरा ने अपने घर में फांसी लगाई. हाउस हेल्प ने मीरा के रूम में उसकी बॉडी देखी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. खबरें हैं मीरा डिप्रेशन में थी और उनका इलाज चल रहा था.
'होंठ पतला, नाक बड़ी कराओ', बॉडीशेम हुई एक्ट्रेस, खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर गर्दा उड़ाने वाली सैयामी कई बार बॉडीशेमिंग का भी शिकार हो चुकी हैं. आज तक को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सैयामी ने इस बारे में खुलासा किया है.
36 की उम्र में पिता बनेगा एक्टर, शादी के 1 साल बाद आएगा नन्हा मेहमान!
बधाई हो! बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्टर की पत्नी शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं. 36 साल के विक्रांत जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत इस दुनिया में करेंगे. कपल इस बात से बेहद खुश हैं.