एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन मिली जुली खबरों का सिलसिला जारी रहा. विक्की कौशल और कटरीना कैफ के वेडिंग की खबरों के बीच रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने मेहमानों के आगे शर्तों की लिस्ट रख दी है. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख खान के सपोर्ट में बड़ा बयान दिया है. इस तरह की अन्य दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
कटरीना-विक्की की शादी की शर्तों से परेशान मेहमान, साइन करना पड़ेगा एग्रीमेंट!
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी करेंगे. शाही शादी की शाही तैयारियों जोरों पर हैं. होटल बुकिंग से आउटफिट सलेक्शन तक, सब हो चुका है. शादी को सीक्रेट रखने के लिए विक्की-कटरीना की तरफ से मेहमानों को हर दिन नया नियम बताया जा रहा है. खबर है कि कपल के इन नियमों और सख्ती से मेहमान परेशान हो गए हैं.
Shah Rukh Khan को निशाना बनाया गया, CM Mamta Banerjee का बयान, लोग बोले 'अब याद आया'
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल थे. शाहरुख के बेटे आर्यन खान, मुंबई ड्रग्स क्रूज केस को लेकर जेल में बंद थे. ड्रग्स केस में बेटे का नाम आने के कारण शाहरुख की पब्लिक इमेज पर भी काफी असर पड़ा था. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख खान के प्रति हमदर्दी जताई है. ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शाहरुख खान को शिकार बनाया गया है.
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas बॉलीवुड में एंट्री करेंगे? हिंदी फिल्मों को लेकर कही बात
प्रियंका चोपड़ा तो बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड इंड्स्ट्री में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. लेकिन अगर प्रियंका के पति निक जोनस बॉलीवुड में एंट्री करते हैं तो फैंस के लिए निक को हिंदी फिल्मों में देखना किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं होगा. निक को भी हिंदी सिनेमा और फिल्मों से खास लगाव है. इस बात का जिक्र खुद निक ने किया है.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से एक लंबे समय तक शहनाज ने खुद को लो-प्रोफाइल रखा है. शहनाज ने पिछली बार अपनी पब्लिक अपीयरेंस हौसला रख फिल्म के प्रमोशन के दौरान दी थी. इन दिनों सना अमृतसर में हैं. जहां सोमवार को वे अमृतसर के अनाथालय में बच्चों से मिलने गई हुई थीं.
Vicky Kaushal ने दुबई में की बैचलर पार्टी? तस्वीरें देख बोले फैंस- जी ले अपनी जिंदगी
जब से विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें शुरू हुई हैं, तब से फैंस शादी के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अगर ये कुछ भी अपलोड करें, उस पर भी फैंस उनसे शादी की बधाईयां देते नजर आते हैं.