मंगलवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. फिल्म रैप में जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी आज की बड़ीं खबरें. एक तरफ जहां साउथ सुपरस्टार यश, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की 'रामायण' में रावण नहीं बनेंगे. वहीं दूसरी ओर सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 के 12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ गई है.
Bigg Boss की ब्रेकिंग न्यूज: घर में होगी इन 12 कंटेस्टेंट्स की एंट्री
टीवी दर्शक बिग बॉस ओटीटी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो 17 जून से शुरू होगा. उससे पहले जानते हैं कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शो में हिस्सा लेने आ रहे हैं.
रणबीर-आलिया की 'रामायण' में रावण की तलाश, कई स्टार्स ने किया रिजेक्ट
'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी काफी समय से रामायण को बड़ी स्क्रीन पर एडाप्ट करने पर काम कर रहे हैं. कुछ महीने पहले खबर आई थी कि अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लिया है. रावण के रोल में KGF स्टार यश के नजर आने की खबरें थीं. लेकिन अब उन्होंने ये रोल रिजेक्ट कर दिया है.
'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' सुनकर हैंडपंप क्या, मैं तो सनी देओल से बिल्डिंग उखड़वा देता: अनिल शर्मा
'गदर 2' के टीजर ने रिलीज होते ही गदर मचा दिया है. फिल्म के डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. आज से 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म के डायलॉग पर लोग सीटियां बजा रहे हैं. खासकर फिल्म का हैंडपंप सीन आइकॉनिक बन चुका है.
पूरी हुई 'गणपत' की शूटिंग, थककर सो गए टाइगर श्रॉफ, हुआ ऐसा हाल
टाइगर श्राफ के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'गणपत पार्ट 1' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर आई नई अपडेट जानकर फैंस खुशी से झूमने वाले हैं. जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'गणपत' की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
7 दिन तक नहीं खाया अनाज, स्पेशल डाइट पर 47 साल की एक्ट्रेस, हुआ ऐसा हाल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो ने कई एक्टर्स को नई पहचान दी है. इन्हीं में से लता सभरवाल भी हैं. सीरियल में लता ने 'अक्षरा' की मां 'राजश्री' का रोल अदा किया था. लता टेलीविजन का पॉपुलर नाम हैं, जो इन दिनों टीवी से दूर, सोशल मीडिया के करीब नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बता रही हैं कि उन्होंने सात दिन तक अनाज नहीं खाया.