scorecardresearch
 

Film Wrap: ऑस्कर की रेस में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म, तांडव को लेकर ट्विटर पर बवाल

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए खुशनुमा होने के साथ-साथ परेशानी भरा भी था. इस दिन जहां लम्बे इंतजार के बाद सैफ अली की वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई तो वहीं इसे लेकर एक नया बवाल भी शुरू हो गया है. वहीं विद्या बालन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. आइए आपको बताएं कैसा रहा शुक्रवार का दिन और कौन-सी है इस दिन की टॉप 5 बड़ी खबरें. पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
X
सैफ अली खान और विद्या बालन
सैफ अली खान और विद्या बालन

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए खुशनुमा होने के साथ-साथ परेशानी भरा भी था. इस दिन जहां लम्बे इंतजार के बाद सैफ अली की वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई तो वहीं इसे लेकर एक नया बवाल भी शुरू हो गया है. वहीं विद्या बालन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. आइए आपको बताएं कैसा रहा शुक्रवार का दिन और कौन-सी है इस दिन की टॉप 5 बड़ी खबरें. पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement

ऑस्कर की रेस में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट', एक्ट्रेस ने जताई खुशी

शान व्यास के डायरेक्शन और रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन के प्रोडक्शन की फिल्म "नटखट" काफी चर्चा में है. महज 33 मिनट की ये शार्ट फिल्म बताती है कि घर ही वो जगह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें सही मायने में आकार देते हैं. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें मां का किरदार निभा रही विद्या बालन का ध्यान अपने बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है कि किस तरह वो भी अपने परिवार के पुरुषों की तरह वो भी अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे महिलाओं के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है. 

सैंडलवुड ड्रग्स केस: कुक की एक गलती ने करवा दी विवेक ओबेरॉय के साले की गिरफ्तारी

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री पर सैंडलवुड ड्रग्स केस किसी ग्रहण की तरह टूट पड़ा जिसकी गिरफ्त में कई नामी सितारे आते दिख रहे हैं.  इस लिस्ट में एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा का नाम भी शामिल है जिन पर ड्रग्स वाली पार्टी आयोजित करने का आरोप है. आदित्य से गिरफ्तार कर पूछताछ तो की जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी ठोस सामने नहीं आया है. पूछताछ के दौरान आदित्य खुद को निर्दोष बता रहे हैं. 

सैफ की तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का हुआ अपमान? #BoycottTandav किया ट्रेंड

एक्टर सैफ अली खान की चर्चित वेब सीरीज तांडव रिलीज कर दी गई है. सीरीज को दर्शकों का तो मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तबके ने सीरीज के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. दावे किए जा रहे हैं कि अली अब्बास जफर की इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. देश  को बांटने वाले लोगों का गुणगान किया गया है. इस वजह से #BoycottTandav ट्रेंड कर गया है. 

जींस पहनकर फोटोशूट कराने पर ट्रोल हुईं 69 साल की एक्ट्रेस रजनी, कही ये बात

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर एक जनरेशन के लोग एक साथ जुड़ते हैं. अपनी तस्वीरें, अपने विचार साझा करते हैं. कुछ लोगों को इसके लिए सराहा जाता है, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही देखने को मिल रहा है एक्ट्रेस रजनी चांडी के साथ. इनदिनों 69 वर्षीय एक्ट्रेस रजनी के फोटोशूट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

BB: रुबीना दिलैक का अल्टीमेटम, सलमान ने फिर निशाना साधा तो....
 
बिग बॉस सीजन में 14 में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई हैं. उनका गेम अब तक बढ़िया रहा है और फैन्स भी उन्हें दिल खोलकर वोट दे रहे हैं. लेकिन रुबीना के लिए बिग बॉस में सिर्फ कंटेस्टेंट से लड़ाई नहीं है, उन्होंने सलमान खान संग भी कई मौकों पर पंगे ले रखे हैं. उनकी नजरों में उन्हें कई बार सलमान खान बेवजह निशाने पर लेते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement