बॉलीवुड से बुधवार को मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर आई, जिसने सबको हिला दिया है. इस सदमे से फैंस बाहर निकले तक नहीं थे कि एक और बुरी खबर सुनने को मिल रही है. मशहूर राजस्थानी लोक गायक मंगा यानी मांगे खान (Mangey Khan) ने अंतिम सांस ली है. वो अब हमारे बीच नहीं रहे. 49 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ी.
नहीं रहे मांगे खान, दुखी फैंस
10 सितंबर 2024 को मांगे खान का निधन हुआ. वो आमरस रिकॉर्ड बैंड, बाड़मेर बॉयज के लीड वोकलिस्ट थे. लोग प्यार से उन्हें मंगा बुलाते थे. वो मांगणियार (Manganiyar) समाज के सबसे मशहूर और टैलेंटेड वोकलिस्ट थे. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी.
अपने करियर के पीक पर उन्होंने कई कंसर्ट, हाउसफुल शोज किए थे. उनकी आवाज मांगणियार म्यूजिक की डिमांड को पूरा करती थी. उनकी आवाज में वो पावर थी, जो दमदार होने के साथ स्वीट भी थी. सिंगर ने 20 देशों में 200 के करीब कंसर्ट किए थे.
दुनिया के कई प्रतिष्ठित फेस्टिवल्स जैसे Roskilde, Clockenflap, OFFest, FMM Sines, Festival de la Citè, Ziro Music Festival, Winnipeg फोक फेस्टिवल, म्यूजिक मीटिंग, रिस्पेक्ट फेस्टिवल में उन्होंने परफॉर्म किया था.
उनका ग्रुप MTV इंडिया के शो कोक स्टूडियो सीजन 3 में नजर आया था. सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.