scorecardresearch
 

मिस यूनिवर्स रही मॉडल ने पहनी स्ट्रिंग वाली ड्रेस, फैन्स ने कहा- 'अश्लील'

पूर्व मिस यूनिवर्स (Miss Universe) ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है उनकी ड्रेस. आइए जानते हैं पूरा मामला..

Advertisement
X
Photo: Olivia Culpo/Insta
Photo: Olivia Culpo/Insta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मिस यूनिवर्स की ड्रेस बनी चर्चा का विषय
  • यूजर्स ने किया रिएक्ट
  • कई लोगों को नहीं पंसद आई ड्रेस

पूर्व मिस यूनिवर्स (Miss Universe) ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी स्ट्रिंग वाली ड्रेस. जी हां, ओलिविया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर हमेशा की तरह एक बार फिर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में उनकी ड्रेस देखकर यूजर्स हैरान रह गए और उन्होंने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, 29 साल की ओलिविया कल्पो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हस्ती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी जो तस्वीर पोस्ट की है उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. 

डिनर पर गईं पूर्व मिस यूनिवर्स Drawstring Dress में हाई हील्स और ब्राउन बैग के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में उनका लुक देखकर फैंस ने रिएक्ट किया है. ओलिविया की तस्वीर को दो लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट मिले हैं. 

पहले इस वजह से हुआ था विवाद

गौरतलब है यह पोस्ट उस समय आई है जब मॉडल ने हाल ही में दावा किया था कि अमेरिकन एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर उन्हें फ्लाइट में चढ़ते समय "ब्लाउज पहनने" के लिए कहा था. उस समय वह मेक्सिको जा रही थीं. फ्लाइट में उनके पहनावे को "अनुचित" माना गया था. 

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट 

एक यूजर ने लिखा- 'ये लुक कमाल का है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'अगर मैं तुम्हारी तरह दिखती तो मैं और भी कम पहनती.' एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया- 'वाह क्या ड्रेस है.' 

कई लोगों ने ट्रोल भी किया 

हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें पूर्व मिस यूनिवर्स Olivia Culpo की ये ड्रेस कुछ खास पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा- "कपड़े पहनने की जहमत ही क्यों उठाई?" दूसरे यूजर ने कहा- "हमेशा की तरह अश्लील कपड़े." कुछ लोगों ने ओलिविया को ढंग की ड्रेस पहनने की बिन मांगी सलाह दी. 

Advertisement
Advertisement