scorecardresearch
 

साउथ फिल्म Gaami के विजुअल्स देख हैरान हुई जनता, क्राउड-फंडिंग से, 6 साल में बनी 'हॉलीवुड लेवल' की मास्टरपीस

'गामी' का ट्रेलर देखने के बाद जनता तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को सलाम करती नहीं थक रही. ट्रेलर के यूट्यूब वीडियो पर एक कमेंट था- 'हॉलीवुड-हॉलीवुड करना छोड़ो! ये हमारी अपनी तेलुगू फिल्म है...'. एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या माइंड ब्लोइंग कलर रेंडिशन है' जबकि एक और ने कमेंट किया- 'क्या अद्भुत ग्राफिक्स हैं ब्रो...'

Advertisement
X
'गामी' के ट्रेलर में विश्वाक सेन
'गामी' के ट्रेलर में विश्वाक सेन

इस साल की शुरुआत में ही प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' ने लोगों को खूब चकित किया. बेहद कम बजट में बनी इस सुपरहीरो फिल्म के विजुअल्स देखकर लोग हैरान रख गए. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से निकली 'हनुमान' ने लोगों को दिखाया कि बड़े लिमिटेड रिसोर्स में भी शानदार ग्राफिक्स वाली फिल्म बनाई जा सकती है. 

'हनुमान' अभी भी लोगों की मेमोरी में एकदम ताजा ही है और तेलुगू इंडस्ट्री से अब एक और करिश्माई फिल्म निकलकर आ रही है. डायरेक्टर विद्याधर कागिता की फिल्म 'गामी' का ट्रेलर गुरुवार को शेयर किया गया है और इसे देखने के बाद जनता चकित रह जा रही है. 

'गामी' के विजुअल्स पर फिदा हुई जनता  
किसी भी इंडियन फिल्म के विजुअल्स अगर जनता को अपील करने लगते हैं तो सबसे पहले हॉलीवुड को याद किया जाता है. मगर 'गामी' का ट्रेलर देखने के बाद जनता तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को सलाम करती नहीं थक रही. ट्रेलर के यूट्यूब वीडियो पर एक कमेंट था- 'हॉलीवुड-हॉलीवुड करना छोड़ो! ये हमारी अपनी तेलुगू फिल्म है...'. एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या माइंड ब्लोइंग कलर रेंडिशन है' जबकि एक और ने कमेंट किया- 'क्या अद्भुत ग्राफिक्स हैं ब्रो...'

Advertisement
'गामी' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तेलुगू सिनेमा ही नहीं, पूरे इंडियन सिनेमा में कुछ ही डायरेक्टर्स ऐसे हैं, जनता जिनकी फिल्मों के क्राफ्ट और टेक्निकल स्किल पर बात करती है. लेकिन 'गामी' के साथ उनमें से किसी का भी नाम नहीं जुड़ा है. इसके डायरेक्टर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, विद्याधर ने इससे पहले बस दो शॉर्ट फिल्में बनाई हैं 'वारा' और 'वैतरणी'. 'वारा' के प्रोड्यूसर कार्तिक ने उनकी नई कहानी सुनी और उन्हें इसे एक फीचर फिल्म में उतारने का मोटिवेशन दिया. 

'गामी' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म के लिए हुई क्राउड-फंडिंग
'गामी' पहली बार तब चर्चा में आई थी जब 'प्रोजेक्ट गामी' के नाम से यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर हुआ और फिल्म बनाने के लिए क्राउड-फंडिंग शुरू हुई. विद्याधर ने एक इंटरव्यू में द हिंदू को बताया कि उन्होंने 25-40 लाख के अनुमानित बजट के साथ फिल्म शुरू की थी. लेकिन जल्दी ही समझ आ गया कि उनके आईडिया को पैसों की खुराक भारी चाहिए होगी. प्रोड्यूसर कार्तिक इससे पहले अपनी फिल्म 'मनु' के लिए क्राउड-फंडिंग कर चुके थे, तो उन्होंने विद्याधर को 'गामी' के लिए भी ये आईडिया दिया. टीम ने एक फुटेज शूट किया और 85 लाख बजट के लिए फंड्स जुटाने शुरू कर दिए. 

Advertisement
'गामी' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

विद्याधर ने ये तो नहीं बताया कि 'गामी' का टोटल बजट कितना है, मगर उन्होंने कहा कि 30-40% बजट क्राउड फंडिंग से आया. बाकी का अमाउंट लोन से और साउथ के बड़े प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशंस के साथ जुड़ने से आया. 

फिल्म पूरी होने में लगे 6 साल 
विद्याधर न 2017 में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया था और ये 2018 में पूरी हुई. उन्होंने खुद हरिद्वार, हिमालय और वाराणसी जाकर फिल्म लिखी है. विद्याधर ने बताया कि उनकी टीम गुरिल्ला शूट में एक्सपर्ट हो चुकी थी और वो हर सर्दियों में पहाड़ों पर गिरी बर्फ के बीच शूट करने पहुंच जाते थे. 

फिल्म के लीड एक्टर विश्वाक सेन को ऑडिशन के जरिए चुना गया था और इस बीच 'हिट: द फर्स्ट केस' जैसी फिल्मों से उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ी. उन्होंने फिल्म को अपना पूरा समय दिया है. 'गामी' में विश्वाक का किरदार शंकर, एक अघोरी है जिसे एक अनोखी बिमारी है. वो इंसानों का स्पर्श महसूस नहीं कर सकता. इसका इलाज एक दुर्लभ बूटी और ज्योतिष संयोग से संभव है, जो 36 साल में एक बार आता है. 
अपने इलाज के लिए शंकर हिमालय की ओर चल पड़ा है. मगर उसकी ही तरह दो और लोग इस इलाज की तरफ बढ़ रहे हैं. विद्याधर ने बताया कि उनकी फिल्म में तीन बिल्कुल अलग-अलग यूनिवर्स हैं. यानी हर यूनिवर्स से एक किरदार हिमालय की उस दुर्लभ बूटी की तलाश में है. 

Advertisement
'गामी' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इतने लंबे समय में बनकर तैयार हुई 'गामी' का ट्रेलर भी कम छोटा नहीं है. जहां फिल्मों के ट्रेलर औसतन ढाई मिनट के आसपास के होते हैं, वहीं 'गामी' का ट्रेलर 3 मिनट 40 सेकंड से ज्यादा लंबा है. मगर इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप कहीं से भी कहानी का अंदाजा नहीं लगा सकते. ऊपर से कमाल ये है कि इतने लंबे ट्रेलर में कोई भी फ्रेम रिपीट नहीं होता. यहां देखिए 'गामी' का ट्रेलर:

सिनेमा फैन्स में 'गामी' को लेकर बहुत जोरदार माहौल बन रहा है. अब देखना ये है कि 8 मार्च को रिलीज होने जा रही ये फिल्म क्या कमाल करती है. कंटेंट और लुक के हिसाब से तो 'गामी' में पैन-इंडिया रिलीज का पूरा मसाला है. हालांकि, मेकर्स ने अभी इसे दूसरी भाषाओं में रिलीज करने का कोई प्लान नहीं रिवील किया है. शायद इसे रिलीज के बाद बने माहौल के आधार पर 'कांतारा' की तरह बाकी भाषाओं में भी डब किया जाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement