फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. संतोषी के भरोसे के विपरीत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते ही फ्लॉप साबित कर दी गई. आखिर इसमें क्या कमी रह गई. जब हमने संतोषी से इसका कारण जानना चाहा, तो उन्होंने इसकी सबसे बड़ी वजह पठान को बताया.
आखिर क्यों चुना 'क्योंकि सास भी कभी बहू' का टाइटिल ट्रैक? सास बहू फ्लेमिंगो स्टार्स ने बताया
एक वक्त था, जब शाम होते ही ज्यादातर घरों में एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटिल ट्रैक एक साथ सुनाई पड़ता था. जब होमी आदजानिया ने इस आइकॉनिक सॉन्ग के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो को प्रेजेंट किया, तो दर्शक हैरान हो गए थे.
क्यों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म 'गांधी वर्सेज गोडसे'? डायरेक्टर बोले- 'पठान' की वजह से...
फिल्म गांधी वर्सेज गोडसे के साथ राजकुमार संतोषी ने लगभग एक दशक बाद डायरेक्शन में वापसी की थी. संतोषी ने इस मुलाकात में बताया कि उन्हें इस फिल्म से कई उम्मीदें थीं लेकिन पठान के ओवर हाइप्ड होने की वजह से उनकी फिल्म कहीं गुम सी हो गई.
'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर ने बताया शैलेश लोढ़ा का सच, फीस विवाद के लीगल नोटिस पर तोड़ी चुप्पी
इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा के लीगल एक्शन पर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. प्रोड्यूसर के मुताबिक, उन्होंने बकाया इनकम देने से कभी मना नहीं किया. प्रोडक्शन कंपनी शैलेश लोढ़ा से उनकी पेंडिंग फीस को लेकर लगातार बात कर रही है. लेकिन वे इन फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए.
किसी ने जलाई स्कर्ट, किसी की टूटी नाक, कुछ ऐसी रही सास बहू फ्लेमिंगो की शूटिंग
Saas Bahu Aur Flamingo सीरीज अब रिलीज के तर्ज पर है. सास बहू के स्टीरियोटाइप को तोड़ती इस सीरीज की शूटिंग भी काफी मजेदार रही है. फुल टू एक्शन करते इन एक्टर्स को कई चोट से भी गुजरना पड़ा है.
कंगना के आरोपों पर बोले जावेद अख्तर- अपमानित महसूस किया, लखनऊ से हूं 'तू' नहीं 'आप' कहते हैं जहां
जावेद अख्तर ने साल 2020 में कंगना के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. दरअसल, कंगना ने जावेद के लिए कहा था कि उन्होंने एक्ट्रेस को सुसाइड करने के लिए उकसाया. जब कुछ महीनों बाद सुशांत का निधन हुआ तो मीडिया में यह बात टॉकिंग प्वॉइंट बन गया. वह मेरे लिए बहुत अपमानजनक स्टेटमेंट रहा.