scorecardresearch
 

सभी एक्टर्स को गौतम गुलाटी की सलाह, बैकअप प्लान पर भी करें फोकस

टेलीविजन से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले गौतम गुलाटी इन दिनों लंदन स्थित अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं. बता दें, गौतम हाल ही में फिल्म राधे में नजर आए थे. जहां उनके निगेटिव किरदार की जबरदस्त सराहना हुई थी.

Advertisement
X
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी

एक्टर गौतम गुलाटी हाल ही में राधे में नजर आए थे. गौतम ने इसमें पहली बार विलेन का किरदार निभाया था. फिल्मी करियर के साथ-साथ बिजनेस के बीच तालमेल गौतम ने बखूबी बनाया है. अपने बैकअप करियर, बिग बॉस, सलमान खान और फ्यूचर प्लान के बारे में गौतम हमसे ढेर सारी बातचीत करते हैं.

Advertisement

अपने बिजनेस के सिलसिले में गौतम इन दिनों लंदन में हैं. एक्टिंग के अलावा क्या यह बिजनेस उनका बैकअप प्लान है. जवाब में गौतम कहते हैं, मेरा बैकअप प्लान बहुत पहले से ही बना हुआ है. मैं अपने बिजनेस पर काफी ध्यान दे रहा हूं. हाल ही में मेरे बिजनेस ने काफी अच्छा ग्रो किया है. मेरा काम दिल्ली और लंदन में बेस्ड है. मैं इसी सिलसिले में ट्रैवल करता रहता हूं. अभी भी लंदन में ही हूं और बिजनेस पर फोकस कर रहा हूं. मैं तो हर इंसान से कहना चाहता हूं कि अपना बैकअप प्लान्स जरूर रखें खासकर एक एक्टर के लिए तो यह बहुत जरूरी है. 

 

 

हाल ही में सलमान खान संग नजर आए गौतम एक बार पहले भी सलमान संग बिग बॉस में काम कर चुके हैं. ऐसे में बिग बॉस के होस्ट और को-एक्टर सलमान में अंतर वाले सवाल पर गौतम का कहना है, कोई खास अंतर नहीं है. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में वे होस्ट थे. वहीं यहां भी को-स्टार के रूप में उनका असली मिजाज देखने को मिला था. ऐसे ही वे हर किसी के भाईजान नहीं हैं. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे ने लिखी बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए पोस्ट, फैन्स बोले- वाह, क्या जोड़ी है

हर साल मुझे बिग बॉस से बुलावा आता रहता है 

गौतम बिग बॉस के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. क्या मौका मिलने पर वे बिग बॉस के घर में दोबारा जाना चाहेंगे. इस सवाल पर गौतम कहते हैं, बिग बॉस से हर साल मुझे बुलावा आता रहा है. पिछले साल अपने काम की व्यस्तता की वजह से जा नहीं सका लेकिन इस साल बुलाते हैं, तो मैं जरूर जाऊंगा. बिग बॉस ने मुझे काफी शौहरत दी है, तो मैं हमेशा उसके लिए तैयार हूं. 

अनुराग कश्यप की बेटी से इंडिया मिलने आए बॉयफ्रेंड, पानी पूरी खाकर हुए क्रेजी

विलेन बनने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा 

हाल ही में राधे में विलेन के किरदार में नजर आए गौतम को निजी तौर पर भी विलेन या एंटी हीरो किरदार ज्यादा पसंद है. मैं हमेशा से इसी तरह के किरदार की तलाश में रहता हूं. यह न मुझे एक्टर के तौर पर चैलेंज करता है बल्कि फैंस पर भी गहरा असर छोड़ता है. मुझे विलेन बनने का मौका मिले, तो हमेशा बनना चाहूंगा. वहीं टीवी से फिल्मों की ओर रुख कर चुके गौतम को अगर होस्ट की भूमिका निभाने का मौका दिया जाए, तो इसी शर्त पर टीवी में वापसी करेंगे. हालांकि गौतम इन दिनों वेब सीरीज पर भी ध्यान दे रहे हैं. वेब सीरीज में भी गौतम बड़े प्रॉडक्शन हाउस के साथ ही काम करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement