scorecardresearch
 

नामकरण फेम गौतम विग की कहानी, बताया कैसे 125 किलो से 75 किलो किया अपना वजन

गौतम विग, जो अपनी बहुमुखी भूमिकाओं और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, भारतीय टेलीविजन प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन दिनों इशारा चैनल के टीवी सीरियल अग्निवायु में वायु की मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
गौतम विग
गौतम विग

हम सभी के कुछ सपने और अधूरी इच्छाएं पूरी होती हैं और हम सभी अपने सपनों को जीने के लिए काफी मेहनत करते हैं. यह हमारा दृढ़ संकल्प और समर्पण है जो हमारी यात्रा तय करता है. आपका भाग्य आपको कहीं भी ले जा सकता है. कौन जानता था कि कनाडा में ह्यूमन रिसोर्सेज में  काम करने वाला 125 किलो का लड़का एक्टिंग इंडस्ट्री की ओर रुख करेगा और सभी को अपना दीवाना बना लेगा. गौतम विग, जो अपनी बहुमुखी भूमिकाओं और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, भारतीय टेलीविजन प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन दिनों इशारा चैनल के टीवी सीरियल अग्निवायु में वायु की मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीवी में कई किरदार किये हैं जिनमे  इश्क सुभान अल्लाह का  मिराज नामक किरदार दर्शको को बहुत पसंद आया था उनकी अत्यधिक सराहनीय भूमिका ने उनके बहुमुखी अभिनय कौशल को साबित किया है.

Advertisement

(र‍िपोर्ट- श्रुति बड़जात्या)

गौतम से जब आजतक ने एक्सक्लूसिव बात की तो उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर अपने एक्टिंग के सफर के बारे में कई बातें की जो वाकई सरहनीय है और दर्शको को प्रोत्साहन भी देंगी.

ब‍िना फिटनेस ट्रेनर के घटाया 50 किलो वजन

गौतम ने अपने एक्टिंग सफर के बारे में बताते हुए कहा "2016 में मुंबई शिफ्ट होते ही एक्टिंग इंडस्ट्री में मेरी जर्नी शुरू हो गई. मुंबई शिफ्ट होने से पहले मैं कनाडा में मास्टर्स इन हॉस्पिटैलिटी कर रहा था और फिर मैंने ह्यूमन रिसोर्सेज में नौकरी भी की. मैं उस वक्त लगभग 125 किलो का था लेकिन मुझे फैशन इंडस्ट्री में शुरू से रुचि रही और उसी को मैंने अपना मोटिवेशन बनाया और बिना किसी फिटनेस ट्रेनर के लगभग डेड़ साल में 125 से 75 किलो पर पहुंच गया. चाहत तो थी फिटनेस ट्रेनर रखने की लेकिन वो बहुत महंगे होते हैं. कनाडा में ट्रेनर 45 डॉलर सिर्फ एक घंटे के लेते हैं और मैं इतना पैसा नहीं दे सकता था इसलिए खुद से खुदपर काम किया और वजन कम करने के बाद मैंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया. शुरुआत में रैंप शो किए और फिर डिसाइड किया सपनों की नगरी मुम्बई में जाकर किस्मत आजमाई जाए.

Advertisement

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी, पहली नजर में दिल दे बैठे थे 'बाबूराव'

एक्टर ने आगे कहा कि- मैं प्रिपेयर होकर आया था कि हो सकता है मुझे शुरुआती दिनों में कोई काम न मिले और इसी माइंडसेट के साथ में मैं काम ढूंढने निकल पड़ा. शुरुआत में मुझे टीवी कॉमर्शियल मिलने लगे और  मैंने लगभग 100 टेलीविजन विज्ञापन किए. लेकिन मेरी चाह थी एक्टिंग सीखने की और इसलिए मैं कई बार थिएटर के सिलसिले में पृथ्वी थिएटर भी गया. लेकिन वहां मुझे साफ कह दिया गया कि तुम फिरंगी दिखते हो और तुम्हारे लायक कोई किरदार नहीं है. तुम चाहो तो बैकस्टेज रहो. मैंने कई मिन्नते की. मुझे भले ही 2 मिनट का ही सही स्टेज प्रजेंस दे दो लेकिन मुझे रिजेक्शन ही मिला.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautam Vig (@gautamvigim)

पहला काम मिला नामकरण में 

मुझे याद है पृथ्वी थिएटर से निकलते वक्त मैंने वहां कुछ लोगों से कहा था कि तुम यहीं रह जाओगे और मैं तुम्हे टीवी पर नजर आऊंगा और बस शुरू किया ऑडिशन्स का दौर. टीवी कॉमर्शियल के साथ ही मुझे स्टार प्लस पर नामकरण के रूप में मेरा पहला शो मिला. नामकरण के बाद, मैंने जी टीवी पर 'इश्क सुभान अल्लाह' में मिराज की एक नकारात्मक भूमिका निभाई और इस विशेष भूमिका ने वास्तव में मुझे एक अभिनेता के रूप में और अधिक विकसित होने में बहुत मदद की. मैंने कलर्स टीवी पर तंत्र नाम का एक शो किया और टेलीविजन से 9 से 10 महीने का अंतराल लिया. मैंने एमटीवी निशेद पर एक म्यूजिकल वेब शो किया फिर पिंजरा नाम के एक टीवी शो में काम किया जिसके लिए मुझे पीयूष की भूमिका के लिए काफी सराहना मिली और फिलहाल मैं इशारा चैनल के शो अग्नि वायु में वायु का किरदार निभा रहा हूं."

Advertisement

एंजियोप्लास्टी के बाद सामने आई अनुराग कश्यप की पहली तस्वीर, बदले हुए आए नजर

गौतम अपनी डाइट के बारे में बताते हैं कि "मैंने कभी कोई खास डाइट फॉलो नहीं की. पहले, मेरा वजन लगभग 120 किलोग्राम था जबकि मेरे पास कभी कोई निजी प्रशिक्षक नहीं था. अपने पूरे करियर में, मैंने कभी स्टेरॉयड नहीं लिया, लेकिन केवल अपने वर्कआउट पर ध्यान दिया. वास्तव में, मैं दिन में तीन बार कसरत कर सकता हूं, लेकिन मैं एक विशिष्ट आहार पर नहीं जा सकता. साथ ही, मैं कनाडा में था तो वहां होने के कारण मुझे चावल और चपाती खाने की आदत नहीं है. मुझे चिकन, मटन और प्रोटीन खाने की आदत है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautam Vig (@gautamvigim)

टीवी में काम करना रणजी ट्राफी खेलने जैसा

गौतम अपने एक्टिंग करियर को बहुत शानदार मोड़ देना चाहते हैं और जब उनसे पूछा कि आप की क्या ख्वाहिश है और आप अपने आपको कहां देखना चाहेंगे तो बड़ी ही खूबसूरती से अपने एक्टिंग ग्राफ को उन्होंने क्रिकेट से जोड़ते हुए कहा- "मैं आने वाले सालों में खुद को फिल्मों में देखता हूं. टेलीविजन धारावाहिकों के लिए अभिनय करना रणजी ट्रॉफी खेलने जैसा है, और फिल्मों में अभिनय करना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने जैसा है. अभी, मैं रणजी ट्रॉफी के लिए खेल रहा हूं और जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू करूंगा."

Advertisement

अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो खुश रहेंगे

गौतम ने अपना फिटनेस मंत्र साझा किया और कहा- "प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए और यदि प्रतिदिन नहीं तो सप्ताह में चार बार या दिन में 20 मिनट व्यायाम करना चाहिए. कसरत आपको फिट और स्वस्थ बनाती है. यह न सिर्फ आपके शरीर के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपके तनाव को भी दूर करता है. आपका मूड तरोताजा हो जाएगा और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. अंत में, आप अच्छा महसूस करेंगे. स्वस्थ भोजन करें और बहुत अधिक तला हुआ भोजन न करें. घर का बना खाना खाएं और ज्यादा प्रोसेस्ड खाना न खाएं. अगर आप स्वस्थ हैं तो आप खुश भी रहेंगे!
 

 

Advertisement
Advertisement