एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम जबसे पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा संग सामने आया है तबसे वे अपनी ओर से बचाव की कई सारी दलीलें पेश कर चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों भी वे कुछ ऐसा ही कर रही हैं और फैंस से इंटरैक्ट कर रही हैं. वे फैंस से जानना चाह रही हैं कि आखिर उनसे क्या गलती हुई है. इसके साथ ही वे अपनी सफाई भी दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कह रही हैं कि वे न्यूड हैं. साथ ही पूछ रही हैं कि इसमें क्या वल्गर नजर आ रहा है?
न्यूड वीडियो जारी कर गहना ने फैंस से पूछा इसमें वलगर क्या?
गहना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस लेटी हुई हैं और वे कह रही हैं कि इस समय वे न्यूड हैं और उन्हें इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही. वे फैंस से ये भी पूछ रही हैं कि किसी को भी वीडियो में कुछ वल्गर तो नहीं लग रहा? उन्होंने ये भी पूछा कि क्या इस वीडियो को पोर्न की कैटेगरी में रखा जाना चाहिए? एक्ट्रेस कह रही हैं कि इस समय जब वीडियो में उन्होंने कुछ नहीं पहना है तो इसे पोर्न वीडियो की कैटेगरी में नहीं रखा जा रहा है, फिर कपड़े पहन कर जो वीडियोज उन्होंने किये हैं उसे क्यों पोर्न की कैटेगरी में रखा जा रहा? एक्ट्रेस ने कहा कि ये तो हिप्पोक्रेसी (पाखंड) की हद पार करने जैसा है.
कपड़ों में वीडियो बनाया तो पोर्न कैसे हुआ?
वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि बिना कपड़ों के लाइव. मैं इस वीडियो में बिना कपड़ों के हूं मगर कोई ये नहीं कह रहा है कि ये पोर्न है. फिर क्यों मैं जब कपड़ों में वीडियो बना रही हूं तो उसे पोर्न कह दिया जा रहा है. कई सारे लोग उनके इस वीडियो पर कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि वे ड्रामा करना बंद करें, जबकी कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एक्ट्रेस के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं.
हाथों में हाथ डाले वॉक पर निकले किम-लिएंडर पेस, मास्क ना पहनने पर ट्रोल
जेल में हैं राज कुंद्रा
बता दें कि जब गहना वशिष्ठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी तो एक्ट्रेस ने अपनी सफाई में कहा था कि उनके खिलाफ एफआईआर इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि वे राज कुंद्रा का सपोर्ट कर रही हैं. वे ये भी कहती नजर आई थीं कि उन्हें पोर्नोग्राफी केस में फंसाया जा रहा है. एफआईआर में उनका नाम होने के पीछे क्या कोई मकसद है? राज कुंद्रा की बात करें तो वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं उनकी वाइफ शिल्पा शेट्टी भी नई चुनौतियों का सामना करती नजर आ रही हैं.