इंस्टाग्राम पर आजकल हर कोई डांस वीडियोज बनाकर फेमस होना चाहता है, पर कुछ को ही वो मुकम्मल मुकाम मिल पाता है. ऐसा ही एक शख्स है जिसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए यूएस में शिफ्ट होना पड़ा. जी हां, हम बात कर रहे हैं जैनिल मेहता की, जिन्हें डांस करना सिर्फ पसंद ही नहीं, इसी को अपना पैशन भी मानते हैं.
जैनिल को पसंद है घाघरा पहनना
जैनिल 22 साल के हैं, और उन्हें घाघरा पहन कर डांस करना बेहद पसंद है. पेशे से कोरियोग्राफर ने #MeninSkirts मुहिम की शुरुआत की है, जिससे घाघरा को जेंडर न्यूट्रल बनाया जा सके. बचपन में जैनिल अपनी मम्मी का घाघरा पहनकर अपने कमरे में डांस किया करते थे. जैनिल ने बताया कि ''लास्ट इयर मैंने एक वीडियो शूट किया था, जिसमें मैं और मेरी एक फ्रेंड ने घाघरा पहन कर डांस किया था, वो राधा कृष्णा को दर्शाने वाला वीडियो था, जिनमें समानता थी, कोई अलग भाव नहीं.''
जैनिल कहते हैं कि 'मुझे घाघरा पहनना बहुत पसंद है क्योंकि इसका फ्लेयर आपके डांस मूव्स को और निखार देता है. इसे पहन कर डांस करने से एक ग्रेस फील होता है.' जैनिल को अकसर ही लोगों के ताने सुनने पड़ते थे, कोई उन्हें पूछता था तुम गे हो, कोई कहता बायसेक्शुअल हो क्या? लेकिन धीरे-धीरे उन्हें तारीफें भी मिलने लगी, लोग उन्हें जानने लगे, समझने लगे.
कैसे शुरू हुआ सिलसिला?
जैनिल पांच साल की उम्र से ही डांस कर रहे हैं. उनके दादा जी और जैनिल को हम साथ-साथ हैं मूवी का मैय्या यशोदा गाना बेहद पसंद है. बचपन में जैनिल इस गाने पर खूब डांस करते थे, यहीं से जैनिल के पैशन की शुरुआत हुई. वो न्यूयॉर्क में अपनी खुद की डांस अकादमी भी चलाते हैं. जैनिल को कई बॉलीवुड स्टार्स का भी सपोर्ट मिला है. जैनिल विश करते हैं कि भारत में भी जेंडर इक्वालिटी की मुहिम को फैला पाएं.
जैनिल ने कई बॉलीवुड सॉन्ग्स पर परफॉर्म किया है. आलिया की फिल्म गंगूबाई के गाने पर जैनिल न्यूयॉर्क की सड़कों पर घाघरे में डांस करते नजर आए थे. जैनिल का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था और लोगों ने उनके मूव्स को काफी पसंद भी किया था.
वेल, हमें तो जैनिल के नेक इरादे और धमाकेदार डांस देखकर बहुत अच्छा लगा, आप इस बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.