scorecardresearch
 

Film Wrap: नहीं रहे गजल सम्राट पंकज उधास, जंगल थीम पर होगा अनंत अंबानी-राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की. वहीं अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है.

Advertisement
X
पंकज उधास, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट
पंकज उधास, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की. वहीं अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. 

Advertisement

Akshay Kumar-Tiger Shroff को देखने पहुंची बेकाबू भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचे. एक्टर्स अपनी आने वाली बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने भीड़ जुट गई. एक्टर्स की झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू हो गए. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

दुनिया को अलव‍िदा कह गए 'च‍िट्ठी आई है' गाने वाले पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आख‍िरी सांस
एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

Advertisement

Anant Ambani and Radhika Merchant प्री-वेडिंग फंक्शन: मेहमानों को पहनना होगा खास ड्रेस कोड, जंगल थीम पर होगा जश्न
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 1-3 मार्च कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी. गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन होंगे. इस इवेंट में इंटरनेशनल स्टार्स शिरकत करेंगे.

पाकिस्तान में बिक रहा Naseeruddin Shah की किताब का अवैध उर्दू ट्रांसलेशन, एक्टर बोले- लूंगा कानूनी एक्शन'
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह की किताब 'And Then One Day: A Memoir'(हिंदी टाइटल- और फिर एक दिन), किसी एक्टर की लिखी सबसे बेहतरीन किताबों में से एक मानी जाती है. लेकिन अब नसीरुद्दीन ने अपनी इस किताब को लेकर एक परेशानी शेयर की है. और उनकी इस परेशानी की वजह है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान. 

Pankaj Udhas Family: पहली नजर में फरीदा को दिया दिल, पंकज उधास की लव स्टोरी, जानें क्या करती हैं बेट‍ियां?
'चिट्ठी आई है...' 'चांदी जैसा रंग है तेरा...', जैसे एवरग्रीन और मशहूर गानों से लोगों की दिल जीत लेने वाले प्लेबैक और गजल गायक पंकज उधास का 72 की उम्र में निधन हो गया है. फैंस के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है. पंकज के निधन की खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने दी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement