scorecardresearch
 

'आसमान में उड़ने दो उनके परों को ना काटो', हिजाब विवाद पर लड़कियों के सपोर्ट में बोलीं- मिस यूनिवर्स हरनाज संधू

करनाटक हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हर धर्म के लोगों के लिए शैक्षिक संस्थाओं में प्रॉपर यूनिफॉर्म कोड का पालन करना जरूरी है. इसपर अब मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
हरनाज संधू
हरनाज संधू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरनाज संधू ने किया हिजाब कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट
  • 2021 में जीता हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब

पिछले कुछ समय से देश में हिजाब को लेकर काफी बहस देखने को मिली. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बहस करते नजर आए कि क्या महिलाओं को संस्थानों में यूनिफॉर्म कोड का पालन करना चाहिए या फिर वे हिजाब पहनकर शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश कर सकती हैं. इसे लेकर कर्नाटक में याचिका भी दायर की गई थी. मगर कर्नाटक हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हर धर्म के लोगों के लिए शैक्षिक संस्थाओं में प्रॉपर यूनिफॉर्म कोड का पालन करना जरूरी है. इसपर अब मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

हरनाज का हिजाब पर रिएक्शन

17 मार्च को हरनाज एक इवेंट का हिस्सा बनी थी. इसमें उनसे हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल पूछा गया था और उनसे इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. इसी बीच हरनाज की टीम की तरफ से इंटरप्ट किया गया और रिपोर्टर से कहा गया कि उनसे सिर्फ करियर, स्ट्रगल और सक्सेस के बारे में सवाल पूछा जाए. कोई पॉलिटिकल सवाल ना पूछा जाए. लेकिन रिपोर्टर ने फिर से हरनाज से इसपर रिएक्शन मांगा.

 

Miss Universe 2021: इस सरकारी कॉलेज से पढ़ी हैं Miss Universe 2021 हरनाज कौर संधू

महिलाओं के पर ना काटें

हरनाज ने इसपर कमेंट करते हुए कहा- 'हमेशा क्यों लड़कियों को ही टारगेट किया जाता है. जैसे आप अभी मुझे कर रहे हैं. हिजाब मामले में भी महिलाओं को टारगेट किया गया. उन्हें क्यों नहीं वैसे रहने दिया जाता है जैसे वे रहना चाहती हैं. उन्हें उनकी मंजिलों तक पहुंचने दिया जाए. उन्हें आसमान में उड़ने दिया जाए. उनके परों को काटा ना जाए.'

Advertisement

Lakme Fashion Week: Mira Rajput ने किया रैंप वॉक, चीयरलीडर बने पति Shahid Kapoor

कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश की डॉक्टर हरि सिंह गौर सागर यूनिवर्सिटी से एक छात्र का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो क्लासरूम में नमाज अदा करता नजर आ रहा था. इसके बाद हिंदू जागरण मंच ने स्टूडेंट के खिलाफ एक्शन लेने के लिए यूनिवर्सिटी से शिकायत की थी. हरनाज संधू की बात करें, तो 22 साल की उम्र में ही उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. आज वे यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं.

 

Advertisement
Advertisement