शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. क्या 61 साल के गोविंदा का इस उम्र में अफेयर चल रहा है? खबरें आई थीं कि वो 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इसके अलावा सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.
'नाक बड़ी है...अच्छी नहीं लगती', जेमी लीवर के लुक्स पर हुए थे कमेंट, बोलीं- टूट गई थी
जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर लोगों को हंसाना खूब जानती हैं, लेकिन उनके दर्द से लोग अनजान हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में बयां किया.
31 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे गोविंदा? भांजा बोला- अगर वो नई मामी लाएंगे तो...
क्या 61 साल के गोविंदा का इस उम्र में अफेयर चल रहा है? खबरें आई थीं कि वो 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.
बॉडीशेम हुई 53 साल की एक्ट्रेस, ट्रोल्स को दिया जवाब, बोली- हर कोई मुझे मोटी...
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी 53 साल की हैं. जबसे एक्टिंग फील्ड में आई हैं, तभी से लोग इनके ओवरवेट होने का मजाक उड़ाते नजर आए हैं.
19 साल का हुआ ऋतिक का बड़ा बेटा, मां सुजैन ने लुटाया प्यार, दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन
सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं अथिया, नन्ही परी संग पहुंचीं घर, मां-बेटी का हुआ ग्रैंड वेलकम
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 3 दिन पहले पेरेंट्स बने थे. कपल के घर नन्ही परी आई है. 24 मार्च को उनकी बेटी ने जन्म लिया था. मदरहुड एंजॉय कर रहीं अथिया ने इंस्टा पर नई स्टोरी शेयर की है.