scorecardresearch
 

भोजपुरी क्वीन Anjana Singh संग रोमांटिक हुए Govinda के भांजे, बोले- इमरान हाशमी का असर है

विनय आनंद ने अपनी को-स्टार अंजना सिंह के साथ एक थ्रोबैक रोमांटिक फोटो शेयर की. यह फोटो उनकी एक फिल्म के सीन की है. फोटो के साथ विनय आनंद ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है जो अब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
विनय आनंद
विनय आनंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विनय आनंद ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • अंजना सिंह संग रोमांस करते आए नजर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा से की थी, लेकिन अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं. एक्टर कई हिट भोजपुरी फिल्में दे चुके हैं. कई बड़े सितारों संग यह काम भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. हाल ही में विनय आनंद, भोजपुरी हिट एक्ट्रेस अंजना सिंह संग रोमांटिक फोटो के चलते लाइमलाइट में आए. 

Advertisement

रोमांटिक फोटो हुई वायरल
दरअसल, विनय आनंद ने अपनी को-स्टार अंजना सिंह के साथ एक थ्रोबैक रोमांटिक फोटो शेयर की. यह फोटो उनकी एक फिल्म के सीन की है. फोटो के साथ विनय आनंद ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. विनय लिखते हैं, "जब अंजना सिंह जो 'हॉट केक' के नाम से जानी जाती है, आपके सामने होती हैं. ऐसे में रोमांटिक सीन में भी ज्यादा कन्सन्ट्रेशन हो गया शायद. इमरान हाशमी की कोई फिल्म का असर लग रहा है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vinay Anand (@vinayanand786)

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह को इंडस्ट्री में 'हॉट केक' के नाम से जानते हैं. इनकी अदाओं के फैन्स कायल हैं. अंजना जब भी स्क्रीन पर आती है, अपने हुस्न के जलवे से वह फैन्स को 'घायल' कर देती हैं. अंजना सिंह काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन्होंने कई भोजपुरी हिट फिल्में दी हैं. इनके डांस और म्यूजिक वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. 

Advertisement

Nirhua funny video: साड़ी-बिंदी और लिपस्टिक में नजर आए भोजपुरी स्टार 'Nirhua', देखकर छूट जाएगी हंसी

विनय आनंद के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह आने वाली भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया में दम बा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में मनोज सिंह टाइगर और संजय पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. इसके अलावा विनय आनंद एक और अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में विनय, मनमीत कौर संग रोमांस करते दिखाई देंगे. 

 

Advertisement
Advertisement