फिल्म रैप में देखें आज के दिन क्या खास हुआ. अदिति राव हैदरी ने अपनी शादी की अटकलों पर सफाई देते हुए बताया कि उनकी सिर्फ इंगेजमेंट हुई है. सिद्धार्थ और अदिति ने अभी तक शादी नहीं की है. वहीं गोविंदा की पॉलिटिक्स में फिर से एंट्री हो चुकी है. एक्टर पहले कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुके हैं. अब उन्होंने शिवसेना से हाथ मिलाया है. बड़ी बात ये कि एक्टर अपने पहले अनुभव को बेहद बुरा बता चुके हैं. फिर से उनका राजनीति में आना सभी के लिए हैरानी की बात है.
प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा? आउटफिट देखकर फैन्स को हुआ शक, एक्ट्रेस ने बताया सच
परिणीति चोपड़ा को लेकर इन दिनों अफवाहो का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. परिणीति की प्रेग्नेंसी की अफवाह जंगल में आग की तरह फैली. लेकिन इससे पहले कि इस न्यूज को और तूल मिले एक्ट्रेस ने ही जवाब दे डाला है. परिणीति ने इसे कोरी अफवाह बताया और मजेदार तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज को खारिज किया है. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा- कफ्तान ड्रेस- प्रेग्नेंसी. ओवरसाइज शर्ट- प्रेग्नेंसी. कम्फर्टेबल भारतीय कुर्ता- प्रेग्नेंसी.
अदिति ने कंफर्म किया रिश्ता, इंगेजमेंट रिंग के साथ शेयर की तस्वीर, सात फेरे बाकी?
अदिति ने सिद्धार्थ संग एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर इस खबर की सच्चाई बताई है. उन्होंने बताया कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. अदिति ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ से अभी तक शादी नहीं की है. बल्कि सिर्फ सगाई हुई है. दोनों ने रिंग भी दिखाई. अदिति ने कैप्शन में लिखा- उसने हां कहा. सगाई हो गई. एक्ट्रेस मंगेतर संग अपनी डायमंड की एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
जब गोविंदा ने कहा था, राजनीति में आने का अनुभव इतना बुरा था, भूलने में मेरे कई साल बीते
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिर से राजनीति का हिस्सा बन गए हैं. एक्टर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को जॉइन किया है. हालांकि गोविंदा पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने उस अनुभव को खास नहीं बताया था. गोविंदा 43 साल के थे जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. एक्टर ने बताया था कि वो इसे अपनी बेहतरीन पारी नहीं मानते और उसे भूल जाने में यकीन रखते हैं.
Chamkila Trailer: रोंगटे खड़े कर देगी 'पंजाब के एल्विस' की कहानी, दिलजीत दोसांझ परिणिति चोपड़ा हैं दमदार
दिलजीत दोसांझ को पहली बार जनता में पहचान पंजाबी म्यूजिक की वजह से ही मिली थी, मगर धीरे-धीरे उनका एक्टिंग टैलेंट निकलकर इस तरह सामने आ रहा है कि कोई भी उनका फैन बन जाएगा. नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चमकीला' को लेकर शुरू से ही फिल्म और मुसक लवर्स दोनों में बहुत एक्साइटमेंट थी.
The Sabarmati Report Teaser: 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ दर्दनाक कहानी लेकर आ रहे विक्रांत मैसी, जोरदार है टीजर
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ था. इस फिल्म के साथ विक्रांत मैसी एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी लेकर रहे हैं. फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटनाओं पर आधारित है. अब मेकर्स ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में काफी दिल दहला देने वाली घटना को दर्शकों के सामने पेश किया गया है. ये फिल्म अलग ही असर छोड़ने के लिए तैयार हैं.