कोरोना काल में एयरपोर्ट पर सफर करना भी एकदम बदल गया है. अब पीपीई किट पहनना, मास्क लगाना सब आम बात हो गई है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मुश्किल समय में भी खुद को खुश रख रहे हैं. जो इस समय में भी दूसरों को एंटरटेन कर रहे हैं. ऐसे ही सितारे हैं गुरमीत चौधरी.
एयरपोर्ट पर गुरमीत का डांस
गुरमीत चौधरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गुरमीत एयरपोर्ट पर डांस कर रहे हैं. वे बेहतरीन अंदाज में ब्रेक डांस करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरमीत मुंबई से जयपुर ट्रैवल कर रहे हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म वाइफ की तैयारी में लगे हुए हैं. फिल्म में सयानी दत्ता भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म काफी डरावनी और थ्रिलिंग बताई जा रही है.
लॉकडाउन में गुरमीत को मिली सुर्खियां
वैसे लॉकडाउन के दौरान गुरमीत चौधरी भी खासा सुर्खियों में रहे हैं. अब कहने को तो राम के रोल में सारी लाइमलाइट अरुण गोविल ले गए, लेकिन दंगल पर शुरू हुई आनंद सागर की रामायण को भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. गुरमीत का राम निभाना भी फैन्स को खूब पसंद आया. उनकी एक्टिंग की सभी ने तारीफ की. ऐसे में छोटे पर्दे से दूर चल रहे गुरमीत फिर खबरों में आ गए थे.
मालूम हो कि गुरमीत ने एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से शादी की है. दोनों की साथ में सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल रहती हैं. दोनों की केमिस्ट्री सभी का दिल जीतती है. रामायण में भी सीता के रोल में देबिना ने गजब का काम किया था. गुरमीत की तरह उन्होंने भी सभी के दिलों में अलग जगह बनाई थी.