फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह को मुंबई रवाना होना था. वो रात 8.3 बजे दिल्ली के एयरपोर्ट भी पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली. इसके अलावा कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के निर्माता को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
Ramayan के सेट लीक हुआ रणबीर कपूर-साई पल्लवी का लुक, राम-सीता के अवतार में आए नजर
फिल्म 'रामायण' के सेट्स से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें उन्हें भगवान राम और मां सीता के अवतार में देखा जा सकता है. तस्वीरों में दोनों नदी के किनारे टहलते और बात करते दिख रहे हैं. दोनों का अंदाज और मेहनत देखने लायक है.
लोकेशन- दिल्ली का पालम, टाइम- 9.15 PM, पीठ पर बैग लटकाकर कहां लापता हो गए 'सोढ़ी'?
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है. एक्टर का पिछले 5 दिनों से कोई अता-पता नहीं है. एक्टर की गुमशुदगी के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
लापता हुए 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी', 'मिसेज सोढ़ी' को सताई चिंता, बताया कब हुई आखिरी बार बात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण ने मिस्टर सोढ़ी का रोल निभाया था. वहीं जेनिफर मिस्त्री मिसेज सोढ़ी के किरदार में नजर आई थीं. शो पर दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी. गुरुचरण की गुमशुदगी से जेनिफर परेशान और शॉक हैं.
'कपड़े बदल रही थी, मेकअप रुम में बंद किया', एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप, डर से हुई बीमार
कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के निर्माता को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में परेशान करने वाली बात शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि शो पर उनका अनुभव काफी भयानक रहा है, जिस कारण वो डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं.
2-2 रुपये चंदा लेकर बनी जो फिल्म, अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा उसका वर्ल्ड प्रीमियर
'मंथन' फिल्म को 4K (अल्ट्रा हाई डेफिनेशन) में पुनर्स्थापित किया है. 'मंथन' की 4K क्वालिटी फिल्म को मई में होने जा रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेड कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है. 1976 में आई 'मंथन', 10 लाख रुपये के बजट के साथ बनाई गई थी. ये पहली क्राउड-फंडेड भारतीय फिल्म भी थी.