scorecardresearch
 

हानिया आमिर-फरहान सईद का शो 'मेरे हमसफर' हुआ री रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं शो

हानिया आमिर और फरहान सईद का पॉपुलर ड्रामा 'मेरे हमसफर' री-रिलीज हो रहा है. 39 एपिसोड के इस शो को दोबारा Zindagi DTH पर देखा जा सकता हैं. साल 2021 में ये शो ऑन एयर हुआ था. इस शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था.

Advertisement
X
हानिया आमिर और फरहान सईद
हानिया आमिर और फरहान सईद

हानिया आमिर और फरहान सईद का पॉपुलर ड्रामा 'मेरे हमसफर' बहुत जल्द वापसी कर रहा है. साल 2021 में ये शो ऑन एयर हुआ था. इस शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. शो को न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी उतना ही प्यार मिला था. 4 साल बीत जाने के बाद भी शो की कहानी और किरदार लोगों के दिलों में बसे हैं. फैंस के प्यार को देखते हुए 39 एपिसोड के इस शो को दोबारा Zindagi DTH पर 16 मार्च को  री-रिलीज किया जा चुका है.

Advertisement

क्या है 'मेरे हमसफर' की कहानी

'मेरे हमसफर' एक पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा है, जो 2021 से 2022 तक चला था. इस शो में हाला (हानिया आमिर) और हमजा (फरहान सईद) की लव स्टोरी को दिखाया गया है. शो में हाला एक भोली-भाली लड़की है. उसके भोलेपन की वजह से सब उसे परेशान करते हैं. हाला के पिता उसे बचपन में ही छोड़कर विदेश चले जाते हैं. रिश्तेदारों के यहां उसे वो प्यार अपनापन नहीं मिलता जो एक बच्चे को अपने माता-पिता से मिलता है. यहां तक कि उसके पिता जो बेटी के लिए हर महीने पैसे भेजते हैं, उसका आधा हिस्सा भी हाला के ऊपर खर्च नहीं किया जाता.

हना की जिंदगी तब मोड़ लेती है, जब हमजा उसका हाथ थामता है.हमजा हाला से बहुत प्यार करता है और उसे हर हाल में खुश रखना चाहता है. हाला और हमजा की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है.

Advertisement

शो का गाना भी काफी पॉपुलर है

'मेरे हमसफर' की स्टोरी तो हिट है ही, शो का गाना भी काफी पॉपुलर है. इसका गाना एक बार सुनने के बाद आपको बार-बार सुनने का मन करेगा. इस शो के कई क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल है. शो में हानिया आमिर और फरहान सईद के अलावा समीना अहमद, सबा हमीद, वसीम अब्बास तारा महमूद भी लीड रोल में हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement