तेलुगू एक्टर तेज सज्जा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले आया था. भगवान हनुमान की शक्तियों पर बेस्ड इस सुपरहीरो फिल्म की पूरी सेटिंग जनता को बहुत अपील कर रही है. हिंदी में भी इस ट्रेलर को जनता से शानदार रिस्पॉन्स मिला और फिल्म फैन्स में इस फिल्म की काफी चर्चा है.
लेकिन हिंदी भाषी ऑडियंस के बीच 'हनुमान' की टीम फिल्म प्रमोट नहीं कर रही. जबकि भक्ति से जुड़ी कहानियों वाली फिल्में उत्तर भारत में अच्छा बिजनेस करती आई हैं. इस बात से वो हिंदी दर्शक थोड़े परेशान हैं जिन्हें इस फिल्म में उत्तर भारत में भी कामयाब होने का पोटेंशियल नजर आ रहा है. अब फिल्म के स्टार तेज सज्जा ने बताया है कि वो हिंदी मार्किट में अपनी फिल्म प्रमोट क्यों नहीं कर रहे.
'मुझे यहां कौन जानता है?'
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तेज सज्जा ने बताया कि 'हनुमान' की टीम उत्तर भारत में एक दो जगह प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है. लेकिन क्या बाकी बड़े साउथ स्टार्स की तरह उनकी टीम मॉल और कॉलेज में जाकर फिल्म प्रमोट करेगी? तो जवाब देते हुए तेज ने कहा, 'मुंबई में कोई जानता ही नहीं है कि मैं कौन हूं. मैं वहां मॉल में जाकर क्या करूंगा? लोग मुझे कहते हैं कि मुझे मुंबई के किसी कॉलेज में जा कर ग्रैंड इवेंट करना चाहिए. मैं वहां करूंगा क्या? वहां शायद ही कोई मुझे पहचानता हो.'
'जनता की तारीफ पर टिकी है फिल्म की कामयाबी'
रिपोर्ट्स बताती हैं कि VFX पर डिपेंड माइथोलॉजी-सुपरहीरो कॉम्बिनेशन वाली 'हनुमान' को बजट बहुत कंट्रोल में रखकर बनाया गया है. इसका बजट 50 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. ऐसे में उत्तर भारत में थोड़े कम पहचाने जाने वाले स्टार के साथ फिल्म की प्रमोशन पर बहुत खर्च करना शायद टीम एक एजेंडे में भी नहीं होगा.
अपने इंटरव्यू में स्टार तेज सज्जा ने आगे कहा, 'अगर ये फिल्म ऑर्गेनिक तरीके से जनता की तारीफ के भरोसे चलती है तो मुझे बहुत खुशी होगी. अगर फिल्म चलती है तो हमें वहां जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. सच कहूं तो मेरा सारा फोकस तेलुगू मार्किट पर ही है. अगर मेरी फिल्म हिंदी में चलती है, तो ये एक बोनस होगा और मुझे इसपर बहुत खुशी होगी.'
तेज ने कहा कि उनकी फिल्म 'ज़ोंबी रेड्डी' को हिंदी में यूट्यूब पर 130 मिलियन व्यूज मिल एहेन. इसलिए उन्हें काफी विश्वास है कि उत्तर भारत के अधिकतर दर्शक थिएटर्स या ओटीटी पर फिल्म तक पहुंच ही जाएंगे. बता दें, 2022 में माइथोलॉजी से जुड़ी, तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने हिंदी में धमाकेदार बिजनेस किया था. अब ये देखना है कि हिंदी दर्शक 'हनुमान' को कितना प्यार देते हैं. तेज सज्जा स्टारर 'हनुमान' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.