तेलुगू एक्टर तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' जनता को खूब इम्प्रेस कर रही है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दी है. तेलुगू इंडस्ट्री में, छोटे बजट में बनी इस फिल्म की क्रिटिक्स से लेकर जनता तक ने खूब तारीफ की है और थिएटर्स में फिल्म देख कर लौट रहे लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं. छोटे बजट के बावजूद फिल्म के विजुअल्स और स्पेशल इफेक्ट्स जिस तरह का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस दे रहे हैं, वो हर किसी को मजेदार लग रहा है.
बिना बहुत तगड़ी मार्केटिंग के सिर्फ कंटेंट के दम पर 'हनुमान' को मिल रही तारीफ का असर फिल्म की कमाई पर भी दिख रहा है. पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने वाली इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन के साथ पहला हफ्ता पूरा किया और अब इसके दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार हुई है.
दूसरे शुक्रवार को 'हनुमान' की कमाई
तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' ने पहले हफ्ते में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला. इस कमाई से फिल्म ने साउथ में जहां महेश बाबू, धनुष और शिवा कार्तिकेयन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों को टक्कर दी. वहीं अपने साथ ही रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को भी 'हनुमान' ने पीछे छोड़ दिया.
अब फिल्म ने दूसरे हफ्ते की भी दमदार शुरुआत की है और दूसरे शुक्रवार को सॉलिड कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमान' ने दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब इसका नेट कलेक्शन 99 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच गया है. शनिवार को फिल्म इंडिया में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इस दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर से बड़ी जंप देखने को मिल सकती है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' ने एक हफ्ते में 154 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ महेश बाबू की तेलुगू रिलीज 'गुंटूर कारम' को पीछे छोड़ दिया था. शुक्रवार के बाद तेज सज्जा की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 165 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इस पैन इंडिया फिल्म का हिंदी वर्जन भी सॉलिड कमाई कर रहा है. 8 दिन में 'हनुमान' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ के करीब नेट कलेक्शन कर लिया है.
25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही बॉलीवुड फिल्म 'फाइटर' के आने से पहले तक 'हनुमान' के पास जमकर कमाने का मौका है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' एक बड़ी फिल्म है और इसके आने के बाद 'हनुमान' की स्क्रीन्स भी कम हो जाएंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि तेज सज्जा की फिल्म हिंदी में कितनी कमाई कर पाती है.