scorecardresearch
 

'हनुमान' ट्रेलर: अंधकार से धर्म की रक्षा करने आ रहा है प्राचीन शक्तियों वाला सुपरहीरो, बनेगा पूरा सिनेमेटिक यूनिवर्स

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा साल की धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'हनुमान' काफी पहले अनाउंस हुई थी, अब आखिरकार इसका ट्रेलर आ गया है. ये कहानी एक सुपरहीरो लेकर आ रही है जिसकी शक्तियां भगवान हनुमान से मिली हैं. ये फिल्म एक पूरा माइथोलॉजिकल यूनिवर्स सेट कर रही है.

Advertisement
X
'हनुमान' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)
'हनुमान' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

इंडियन सिनेमा लगातार नई-नई चीजें ट्राई कर रहा है. अब इसमें एक सुपरहीरो आने वाला है जिसे भगवान हनुमान ने शक्तियां दी हैं. हनुमान, भारतीय माइथोलॉजी के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक हैं. डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' काफी समय से बन रही है और आखिरकार ये रिलीज के लिए तैयार है. 

Advertisement

'हनुमान' का ट्रेलर आ गया है और ये एक दिलचस्प फिल्म नजर आ रही है. इस फिल्म में तेज सज्जा लीड रोल निभा रहे हैं और उनके साथ अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरतकुमार और विनय राय महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. 'हनुमान' की अनाउंसमेंट 2021 में हुई थी और तभी से फैन्स इसका इंतजार कर रहे थे. अब इसका ट्रेलर आ गया है और इसे देखने के बाद जनता की एक्साइटमेंट बढ़ना तय है. 

'हनुमान' ट्रेलर सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

सिर्फ एक फिल्म नहीं पूरा सिनेमेटिक यूनिवर्स
प्रशांत वर्मा एक पूरा सिनेमेटिक यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं जिसका नाम अन्जनाद्री है. 'हनुमान' के ट्रेलर में एक पहाड़ में हनुमान की आकृति नजर आती है और यहां एक समुद्र भी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि तेज सज्जा फिल्म में हनुमंत नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो ट्रेलर में इस समुद्र के अंदर जाता दिख रहा है. उसे पानी के नीचे कुछ अनोखा सा दिखता है. इसी समुद्र से जब वो बाहर निकलता है तो उसके पास सुपरपावर्स आ जाती हैं. 

Advertisement
'हनुमान' ट्रेलर सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

ट्रेलर में एक सुपरविलेन भी नजर आता है जिसके पास एक स्पेशल सूट है. मगर उसे सिर्फ सूट से शक्तियां  नहीं चाहिए. उसे कोई मेचुरल चीज चाहिए जो सुपरपावर देती हो, इसी की तलाश उसे अन्जनाद्री तक ले आती है. ट्रेलर में ये सुपरविलेन अपनी आर्मी के साथ अन्जनाद्री पर अटैक करता दिख रहा है.

'हनुमान' ट्रेलर सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

ट्रेलर में समुद्र के नीचे पारदर्शी सी चट्टानों में जो आकृति नजर आती है वो भगवान हनुमान की तरह दिखती है. जब उसमें से प्रभु श्रीराम का नाम जपने की आवाज के साथ चट्टानों जब ये आकृति चट्टान तोड़कर प्रकट होने लगती है, वो मोमेंट रोंगटे खड़े कर देने वाला है. यहां देखिए 'हनुमान' का ट्रेलर हिंदी में:

नए साल की शुरुआत, हनुमान की शक्तियों के साथ 
12 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही 'हनुमान', नए साल में रिलीज होने जा रही सबसे पहली भारतीय फिल्मों में से एक है. तेलुगू इंडस्ट्री से आ रही इस फिल्म को तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी अनाउंस किया गया था. 

'हनुमान' का ट्रेलर बता रहा है कि फिल्म में VFX का काफी इस्तेमाल किया गया है. लेकिन जिस तरह की कहानी नजर आ रही है, वो जनता का इंटरेस्ट बनाए रखी. 'हनुमान' में 2024 की पहली बड़ी भारतीय हिट होने का पूरा दम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement