scorecardresearch
 

बर्थडे पर Emraan Hashmi ने फैंस को दी बड़ी ट्रीट, रिलीज हुआ Ishq Nahi Karte गाना

बॉलीवुड के सीरियल किसर का सॉन्ग DRJ Records के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे बी प्राक (B Praak) ने अपनी आवाज से बेहद शानदार बना दिया है. बी प्राक ने सिर्फ इस गाने को गाया ही नहीं है, बल्कि इसका म्यूजिक भी दिया है.

Advertisement
X
 इमरान हाशमी,  सहर बांबा
इमरान हाशमी, सहर बांबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान का नया म्यूजिक वीडियो
  • फिर प्यार में मिला इमरान को दर्द

Happy Birthday Emraan Hashmi: बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब इमरान का बर्थडे है. इस मौके पर हर कोई उन्हें अपने लेवल पर सरप्राइज करना चाह रहा है. लेकिन इमरान तो आखिर इमरान हैं. अपने बर्थडे पर सबसे तोहफा लेते-लेते उन्होंने खुद सबको ही सरप्राइज कर दिया है. कैसे? रुकिये ये भी बता देते हैं. 

Advertisement

इमरान का म्यूजिक वीडियो आउट 
अपनी जिंदगी के स्पेशल डे पर इमरान हाशमी ने फैंस को सरप्राइज करते हुए उनका गाना 'इश्क नहीं करते' (Ishq Nahi Karte) रिलीज कर दिया है. टीजर आउट होने के बाद से ही फैंस एक्टर के म्यूजिक वीडियो को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. इमरान ने अपने जन्मदिन पर गाना रिलीज करके हर किसी का दिन बना दिया है. 

Happy Birthday Emraan Hashmi: पंडित के कहने पर डेब्यू फिल्म के लिए बदला नाम, हुए फ्लॉप, कैसे बने 'सीरियल किसर इमरान हाशमी'

इमरान हाशमी का नया म्यूजिक वीडियो इश्क और इश्क में मिलने वाले दर्द पर फिल्माया गया है, जिसमें एक्टर की मोहित करने वाली एक्टिंग दिख रही है. इमरान एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर की अधिकतर फिल्मों में आशिक की भूमिका निभाई है और उसके साथ न्याय भी किया है. कुछ ऐसा ही इस म्यूजिक वीडियो के साथ भी है, जिसे आप एक बार नहीं, बार-बार सुनना चाहेंगे. 

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 13: 'फायर' है The Kashmir Files, कमाए 200cr, पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

बॉलीवुड के सीरियल किसर का सॉन्ग DRJ Records के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे बी प्राक (B Praak) ने अपनी आवाज से बेहद शानदार बना दिया है. बी प्राक ने सिर्फ इस गाने को गाया ही नहीं है, बल्कि इसका म्यूजिक भी दिया है. इमरान के साथ सहर बांबा ( Sahher Bambba) भी अपने एक्सप्रेशन से लोगों का ध्यान खिंचती दिखीं. उम्मीद है कि इमरान का ये सॉन्ग भी उनके पिछले सॉन्ग की तरह की रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल करने वाला है. 

गाना सुनिये लिया. अब ये बताइये कि अपने फेवरेट एक्टर को बर्थडे विश किया या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement