Happy Birthday Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ( Thalapathy Vijay) 22 जून को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. थलापति विजय ने बर्थडे पर सरप्राइज लेने के बजाय सभी को खुद सरप्राइज कर दिया है. ये पढ़ने के बाद अपने फेवरेट स्टार के सरप्राइज के बारे में जानने का मन कर रहा होगा ना. चलिये ज्यादा इंतजार ना कराते हुए आपको इस खास तोहफे के बारे में बता देते हैं.
अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
थलपति विजय साउथ के उन टैलेंटेड और डैशिंग स्टार्स में से हैं, जिनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. वो बात और है कि एक्टर की फिल्म बीस्ट थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. खैर, एक्टर्स की लाइफ में हिट और फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तो चलता रहता है. इसलिये अब साउथ सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म पर फोकस करने का वक्त आ गया है.
#Varisu pic.twitter.com/b2bwNNAQP8
— Vijay (@actorvijay) June 21, 2022
Who Is Alka Bhatia: बिजनेस वुमेन हैं अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया, इस वजह से हुए थे नाराज
असल में थलपति विजय के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिये उनकी अपकमिंग फिल्म वरिसु का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. पहले फिल्म का नाम 'थलपति 66' था, लेकिन ये फिक्स नहीं था. अब वहीं एक्टर की फिल्म का नाम रिवील कर दिया गया है. वरिसु के फर्स्ट लुक में विजय का डैशिंग लुक नजर आ रहा है. एक्टर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिये मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करके उनके फैंस का दिन बना दिया हैं.
पोस्टर में थलापति विजय ग्रे कलर का सूट पहनकर टशन में बैठे दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वो एक बॉसी अंदाज में नजर आने वाले हैं. पोस्टर की टैग लाइन भी 'द बॉस रिटर्न्स' रखी गई है. इसका मतलब तो यही है कि थलपति विजय बॉसी किरदार निभाने को तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मई में हैदराबाद में पूरी हो चुकी है. फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. अब देखते हैं कि एक्टर फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं.
चलिये अब जल्दी से अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश कर दीजिये. HBD थलपति विजय!