Holi Celebration 2022: बाजार रंगों से सजे हैं. दुकानों पर मिठाई लेने के लिये लोग कतार में खड़े हैं. अब बस देर है, तो वो है रंग लगाने की. वैसे आपका तो पता नहीं, पर हां भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर स्टार रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) होली खेलने की शुरूआत जरूर कर चुकी हैं. ना... ना... रानी चटर्जी रंग वाली नहीं, बल्कि फूलों वालों होली खेलने में यकीन रखती हैं.
रानी चटर्जी की फूलों वाली होली
भोजपुरी स्टार्स कई महीने पहले ही होली की तैयारियों में जुट जाते हैं. फिर चाहें बात म्यूजिक वीडियो की हो या होली सेलिब्रेशन की. होली के जश्न के बीच रानी चटर्जी ने भी एक वीडियो शेयर किया है. लोगों में रंगों के त्यौहार का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिये रानी ने एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें रानी चटर्जी फूलों वाली होली खेलती दिख रही हैं.
सुबह-सुबह बाइक राइड निकले Kapil Sharma, यूजर्स बोले- अक्षय कुमार की संगत का असर
रानी चटर्जी, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म के गाने 'बद्री की दुल्हनियां' पर फूलों वाली होली का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. लहंगा चोली पहनकर रानी ने होली खेलते हुए लिखा, जल्द ही कुछ आ रहा है. स्टे ट्यून. यानी होली के मौके पर रानी अपने फैंस को कुछ नया सरप्राइज देने की तैयारी कर रही हैं. ये जानने के बाद खुश तो बहुत होगे आप?
The Kashmir Files में काम करने पर डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर Darshan Kumaar, चौंका देगी वजह
फैंस ने भी बरसाया प्यार
अब इतना प्यारा वीडियो देखने के बाद भला फैंस अपना प्यार न्यौछावर करने से खुद को कैसे रोक सकते थे. रानी चटर्जी का वीडियो देख कर फैंस काफी खुश नजर आये और उन्होंने भी कमेंट्स में प्यार की बारिश कर दी. वैसे देखा जाये, तो फूलों वाली होली खेल कर रानी ने सबको एक पॉजिटिव मैसेज भी दिया है. बाजार में बिकने वाली कलर्स आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में स्किन सुरक्षित रखने के लिये आप फूलों वाली होली खेल सकते हैं.
अब सारे मिल कर बोलो Happy Holi!