scorecardresearch
 

Happy Maha Shivratri 2022: 'मन मगन मगन शिव' गाने पर जमकर झूमें Khesari Lal Yadav, आप भी थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर

खेसारी लाल यादव के नए गाने 'मन मगन मगन शिव में' को रिलीज हुए चंद ही दिन हुए हैं और गाने ने तहलका मचा दिया है. इस गाने को सुनकर फैंस भी खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी सुनिए खेसारी लाल यादव का नया गाना और लीजिए मजे...

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी के लए गाने पर आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज
  • महाशिवरात्रि से पहले रिलीज हुआ था गाना

मौका कोई भी हो, भोजपुरी इंडस्ट्री की आन-बान और शान खेसारी लाल यादव अपने गानों से रंग जमा ही देते हैं. महाशिवरात्रि के पावन अवसर से पहले ही खेसारी लाल यादव ने अपने फैंस को एक शानदार गाने की सौगात दे दी थी. खेसारी का 'मन मगन मगन शिव में' गाना रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है. 

Advertisement

'मन मगन मगन शिव में' गाने पर खेसारी का धमाल

'मन मगन मगन शिव में' गाना खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म आशिकी का है. ये गाना 26 फरवरी को रिलीज हुआ था. खेसारी का ये गाना भोले बाबा की भक्ति पर आधारित एक धमाकेदार डीजे सॉन्ग है, जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. गाने पर लगातार ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे हैं. 


Adipurush Release Date: Maha Shivratri पर Prabhas फैंस को बड़ा गिफ्ट, 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट आउट 

Bhojpuri Holi Song: 'बवाल करेंगे' में Akshra Singh-Khesari Lal Yadav ने मचाया बवाल, गाने को मिले ताबड़तोड़ व्यूज 

खेसारी लाल का गाना 'मन मगन मगन शिव' Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में खेसारी लाल यादव के लुक के साथ उनका डांस भी कमाल का है. खेसारी गाने में फुल ऑन धमाल मचा रहे हैं. उनके इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. 

Advertisement

आशिकी फिल्म में खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काव्या सिंह, प्रकाश जैसवाल और श्रुति राव नजर आएंगे. भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप शर्मा की फिल्म आशिकी 4 मार्च को रिलीज होगी. दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब सोचिए कि फिल्म क्या कमाल करेगी. 


 

Advertisement
Advertisement