सोशल मीडिया ने कई लोगों को अर्श से फर्श तक पहुंचाया है. उन्हीं में से एक सिंगर फरमानी नाज भी हैं. हर हर शंभू गाकर फरमानी रातोंरात स्टार बन गई हैं. लेकिन कहते हैं न कि कामयाबी का विवादों से गहरा नाता है. फरमानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. नेम-फेम मिलने के साथ फरमानी एक के बाद एक कंट्रोवर्सी से घिर रही हैं.
फरमानी के खिलाफ हर हर शंभू गाने के असली राइटर जीतू शर्मा और गाने की सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने उन्हें क्रेडिट ना देने पर नाराजगी जताई है. अब फरमानी ने ABP संग बातचीत में जीतू शर्मा को अपने अंदाज में जवाब दिया है. इंटरव्यू में फरमानी से पूछा गया कि उनपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने हर हर शंभू गाने की सिंगर,राइटर जीतू शर्मा को क्रेडिट नहीं दिया? इसका फरमानी ने अपने अंदाज में जवाब दिया है.
कॉपीराइट पर क्या बोलीं फरमानी?
फरमानी ने कहा- हमें इतना तो मालूम नहीं है कि किसने क्या किया है. हम तो अपनी बता रहे हैं कि हमने मेहनत करके उसे अपनी जुबान से गाया है. अपने स्टूडियो में म्यूजिक बनाकर, हमनें अलग मेहनत करके उसे गाया है. उन्होंने जैसा गाया है उन्हें भी लोग पसंद करें, हमनें जैसा गाया है हमें भी लोग पसंद करें.
फरमानी को कैसा लगा अभिलिप्सा का वर्जन?
अभिलिप्सा पांडा के वर्जन पर बात करते हुए फऱमानी ने कहा- मैंने उनका गाना भी सुना है और बहुत अच्छा लगा है. हमनें भी अपना गीत गाया है, अपनी आवाज दी गाने को, अपना म्यूजिक दिया. हमने अपनी आवाज में गाने को सुना और दुनिया ने उसे बड़ी प्यार और मोहब्बत दी है. उनका भी अच्छा है और हमने जो गाया है, लोगों को वो भी बहुत पसंद आ रहा है. सबका बहुत शुक्रिया.
हर हर शंभू गाने को जीतू शर्मा ने लिखा है और इसे अभिलिप्सा पांडा ने गाया है. गाने का क्रेडिट ना मिलने पर जीतू शर्मा और अभिलिप्सा पांडा दोनों ने नाराजगी जाहिर की थी. गाने के असली राइटर जीतू शर्मा ने एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में कहा- ''मुझे उनके गाना गाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वो हर जगह जाकर ये कह रही हैं कि ये गाना उनका ओरिजनल वर्जन है, जबकि ये गलत है. मुझे उनसे कोई तकलीफ नही होती अगर वो मेरा नाम क्रेडिट में दे देती. फरमानी ने कॉपीराइट का नियम तोड़ा है. अगर वो माफी नहीं मांगेंगी तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.
अब कौन सही है और कौन गलत. बताइए आपकी क्या राय है?