क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक ने कुछ दिनों पहले ही ग्रैंड लेवल पर घर पर परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. इस दौरान नताशा ने प्लम कलर की बॉडी फिटेड वेल्वेट ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस का हल्का बेबी बंप नजर आ रहा था. तभी से फैन्स इनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने लगे थे. यहां तक कि कपल ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गया था. साल 2020 में नताशा और हार्दिक ने बेटे अगस्त्या का स्वागत किया था. अब एक्ट्रेस के एक दोस्त ने नताशा की प्रेग्नेंसी पर से राज उठाया है. बताया है कि वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं.
दोस्त ने बताई नताशा की प्रेग्नेंसी की सच्चाई
दोस्त ने बताया कि नताशा स्तांकोविक प्रेग्नेंट हैं या नहीं, उन्हें इसकी जानकारी अभी तो नहीं है. यहां तक कि उन्हें नहीं लगता है कि हार्दिक पांड्या और नताशा दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं. इससे ज्यादा वह इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं, शायद कपल ही इसपर से पर्दा हटा सकता है. एक साल डेट करने के बाद हार्दिक और नताशा ने शादी रचा ली थी. साल 2020 के शुरुआत में दोनों ने सगाई की थी.
मार्च 2020 में दोनों ने शादी रचाई थी. इसमें केवल परिवार के ही लोग शामिल हुए थे. जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था. शादी से पहले प्रेग्नेंसी की बात जब मीडिया में आई थी तो दोनों को बहुत ट्रोल किया गया था. साल 2019 में हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आते थे. हार्दिक से पहले नताशा अली गोनी संग रिलेशनशिप में थी, ऐसी बातें भी सामने आई थीं.
Hardik-Natasa का क्रिसमस सेलिब्रेशन, फोटोज देख फैंस बोले- आनेवाले हैं अगस्त्य के भाई या बहन
अली और नताशा के बीच कल्चर डिफ्रेंस होने के कारण दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों ने 'नच बलिए 9' में भी साथ में पार्टीसिपेट किया था. नताशा और अली ब्रेकअप के बाद अच्छे दोस्त रहे. बता दें कि अगस्त्या इस समय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आने वाले स्टार किड्स में से एक हैं.