scorecardresearch
 

Film wrap: तलाक के बाद हार्दिक संग बिगड़े एक्स वाइफ के रिश्ते? कंगना की नानी का निधन

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक वक्त था जब एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थीं. दोनों ने तलाक का ऐलान कर सभी को बड़ा झटका दिया था. कंगना ने बताया कि नानी शुक्रवार रात को चल बसीं.

Advertisement
X
नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक वक्त था जब एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थीं. दोनों ने तलाक का ऐलान कर सभी को बड़ा झटका दिया था. कंगना ने बताया कि नानी शुक्रवार रात को चल बसीं. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड का कब्र तक साथ निभाने का वादा, दूसरे धर्म में शादी करेगी एक्ट्रेस, मां ने भरी हामी
टीवी के स्टार कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने खुद ये कबूल भी किया है. 

तलाक के बाद हार्दिक संग बिगड़े Ex वाइफ नताशा के रिश्ते? बोलीं- शांति चाहती हूं
एक वक्त था जब एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थी. दोनों ने तलाक का ऐलान कर सभी को बड़ा झटका दिया था.

'हमारा सिद्धू...', मूसेवाला के छोटे भाई का अन्नप्राशन, 8 महीने के शुभदीप का चेहरा देख भावुक फैंस
सिद्धू मूसेवाला के पैरेंट्स ने हाल ही छोटे बेटे शुभदीप का चेहरा पहली बार दिखाया था. 

कंगना रनौत की नानी का निधन, कुछ दिन पहले आया था ब्रेन स्ट्रोक, फोटो पोस्ट कर हुईं भावुक
कंगना ने बताया कि नानी शुक्रवार रात को चल बसीं. एक्ट्रेस ने उनके साथ की फोटोज पोस्ट कीं और इसके साथ ही एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा. 

Advertisement

शादी को हुए 9 महीने, पति संग डिलीट की फोटोज, तलाक पर तोड़ी एक्ट्रेस ने चुप्पी
रियलिटी शो स्टार दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड अपूर्वा पड्गांवकर से इसी साल फरवरी में शादी रचाई थी. दोनों ने दिव्या के टेरेस पर सात फेरे लिए थे.

नहीं मिला काम-झेली पैसों की किल्लत, एक्टर ने चुनी धार्मिक राह, बोला- कुछ भी...
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह कुछ महीनों पहले गायब हो गए थे. फिर अचानक जब दुनिया वालों के सामने आए तो उन्हें देखकर सभी शॉक्ड थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement