scorecardresearch
 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज ने किसे किया वीडियो कॉल? बताया लाइफ लाइन

21 साल की उम्र हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. जिसके बाद मिस यूनिवर्स 2020 Andrea Meza ने हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया. हरनाज हमेशा से चाहती थीं कि दुनियाभर में खूबसूरती के चर्चे हों और आखिर उन्होंने ये कर दिखाया.

Advertisement
X
हरनाज कौर संधू
हरनाज कौर संधू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरनाज कौर बनी मिस यूनिवर्स 2021
  • मां-भाई को बताया ताकत-लाइफलाइन
  • खुशी में छलके आंसू

भारत की एक्टर-मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है. 21 साल बाद भारत की बेटी 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की विजेता बनी. ये पल सच में भावुक कर देने वाला था. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगता का आयोजन इजराइल के Eilat में हुआ था. इससे पहले लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का क्राउन जीत कर देश का नाम रौशन किया था. 

Advertisement

जीत के बाद भावुक हुईं हरनाज 
21 साल की उम्र में हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. जिसके बाद मिस यूनिवर्स 2020 Andrea Meza ने हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया. हरनाज हमेशा से चाहती थीं कि दुनियाभर में खूबसूरती के चर्चे हों और आखिर उन्होंने ये कर दिखाया. जीत के बाद मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज इतना इमोशनल हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू झलक गये. हांलाकि, हरनाज की आंखों ये खुशी के आंसू थे.

Harnaaz Kaur Sandhu: पहले ऐसी दिखती थीं हरनाज कौर, देखें Miss Universe 2021 का Then-Now लुक

मां और भाई को बताया ताकत 
कम उम्र में दुनियाभर में अपनी जीत कर परचम लहराने वाली हरनाज ने कल ही अपने भाई और मां के लिये एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी. स्टोरी में हरनाज के साथ उनके भाई, मां और मौसी दिखाई दे रही हैं. स्टोरी लगाते हुए शहनाज कैप्शन में लिखती हैं कि 'मेरी ताकत, मेरी लाइफलाइन'. हरनाज की इंस्टा स्टोरी देख कर पता चल रहा है कि उन्हें दिल ही दिल में पता था कि वो इस ताज की मजबूत दावेदार हैं. 

Advertisement

Sidharth Shukla Birth Anniversary: दोस्तों ने बताए Sidharth के पुराने किस्से, आज भी उनकी यादें हैं बरकरार

हरनाज इंस्टा स्टोरी
हरनाज इंस्टा स्टोरी

हरनाज संधू एक स‍िख पर‍िवार से ताल्लुक रखती हैं, जो एक फिटनेस और योगा लवर भी हैं. हरनाज ने टीनेज के दिनों से ही ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. मॉडलिंग के साथ-साथ वो पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हरनाज कौर संधू 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखा चुकी हैं. 

मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधू की जीत बता रही है कि अगर दिल जिद्दी हो, तो दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement