हंसल मेहता की वेबसीरीज स्कैम 1992 का टीजर रिलीज हो गया है. ये वेबसीरीज देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की किताब द स्कैम पर आधारित है. इस वेबसीरीज में हर्षद मेहता स्कैम की कहानी को दिखाया जाएगा. इस सीरीज में प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरे और शारीब हाशमी जैसे सितारे नजर आएंगे. स्कैम 1992 में मुंबई के 80 और 90 के दशक के दौर की कहानी दिखेगी.
सतीश कौशिक और रजत कपूर जैसे कलाकार भी हैं इस वेबसीरीज का हिस्सा
देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की किताब के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को सुमित पुरोहित, सौरव डे, वैभव विशाल और करण व्यास ने लिखे हैं. डायरेक्टर हंसल ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब हम 80 और 90 के दशक में बड़े हो रहे थे तो उस दौरान हर्षद एक लार्जर दैन लाइफ किरदार लगता था और मुझे खुशी है कि मैं इस वेबसीरीज के सहारे उसकी लाइफ पर कहानी कह पा रहा हूं. इस सीरीज में सतीश कौशिक, अनंत महादेवन, रजत कपूर, निखिल द्विवेदी, के के रैना और ललित परीमू जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे.
इस वेबसीरीज में प्रतीक गांधी लीड भूमिका में हैं. प्रतीक साल 2014 में आई फिल्म बे यार के चलते चर्चा में आए थे. इसके बाद उन्होंने रॉन्ग साइड राजू और वेंटिलेटर जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वे सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म लवयात्री और फिल्म मित्रों में भी काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता ने साल 1992 में 5000 करोड़ का घोटाला किया था. इस घोटाले ने बैंक और स्टॉक मार्केट के कामकाज में कई कमियों को उजागर किया था.