scorecardresearch
 

Bhojpuri Songs: हरितालिका तीज पर रिलीज हुए ये तीन स्पेशल भोजपुरी गाने, देखें वीडियो

Hartalika Teej New Bhojpuri Songs 2021: म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के सामाजिक और पारिवारिक भोजपुरी गाना इन दिनों फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. हरितालिका तीज पर रिलीज हुए तीन नए गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
New Bhojpuri Songs For Haritalika Teej
New Bhojpuri Songs For Haritalika Teej
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरितालिका तीज के गाने यूट्यूब पर हो रहे लोकप्रिय
  • विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने लॉन्च किए बैक टू बैक 3 गाने

Hartalika Teej 2021 New Bhojpuri Songs: हरितालिका तीज का त्योहार बेहद नजदीक है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस त्योहार को काफी अच्छे तरीके से मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस तीज के त्योहार को खास बनाने के लिए म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून (Vijay Laxmi Bhojpuri Tune) ने एक से बढ़ कर एक 3 तीज स्पेशल गाने (Teej Special Songs) रिलीज किए हैं. विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के ये तीनों नए गाने तीज व्रत कथा, तीज के बरतिया और रखिह अमर मोर सुहाग हैं, जो भोजपुरी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. 

Advertisement

म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के सामाजिक और पारिवारिक भोजपुरी गीत इन दिनों फैंस के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. हरितालिका तीज (Hartalika Teej) को लेकर तीनों गानों को कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है. इन तीनों गानों को लोग काफी चाव से सुन रहे हैं. व्रत कथा के वीडियो को जहां 313,455 पहुंच देखा जा चुका है तो वहीं, रखिह अमर मोर सुहाग को 28,394 व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा तीज बरतिया को 103,089  बार देखा जा चुका है.

जहां तीज व्रत कथा को आनंद मोहन पांडेय ने गाया है. लिरिक्स अमन अलबेला का है तो वहीं, ‘रखिह अमर मोर सुहाग’ को अंजली भारती ने गाया है. इस गाने में हरितालिका तीज व्रत को लेकर बाबा भोलनाथ की महिमा का बखान किया गया है. साथ ही इसमें पत्नियां अपने पति के लिए अमरत्‍व की कामना कर रही हैं. गाने में नेहा सिद्दिकी, ऐश्‍वर्या झा और इनायत मुख्‍य भूमिका में नजर आ रही हैं. लिरिक्‍स तरुण पांडेय का है.

Advertisement

इसके अलावा गाना ‘तीज के बरतिया’ को को नीतू श्री ने गाया है और लिरिक्‍स अमन अलबेला का है. म्‍यूजिक शिशिर पांडेय का है. नेहा सिद्दिकी के साथ ऐश्‍वर्या झा, प्रियंका, कंचन और रूपा सिंह इस गाने में दिख रही हैं.

बता दें कि हरितालिका तीज का त्योहार 11 सितंबर को मनाया जाएगा. इस बीच अभी कई और भोजपुरी गाने अलग-अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकता हैं. 

Advertisement
Advertisement