Sapna Chaudhary Latest Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) अपने देसी अंदाज से देशभर में फेमस हैं. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकीं सपना के डांस वीडियोज को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज एवं वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सपना ने 22 नवंबर (सोमवार) को भी एक नया डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Video) इस वीडियो में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता और पीच कलर का दुपट्टा पहन रखा है. सपना ने डांस करते हुए जबरदस्त ठुमके लगाए हैं, जो देखते ही बन रहे हैं.
सपना चौधरी के शानदार एक्सप्रेशेंस वाला यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है. अब तक 31 हजार से ज्यादा यूजर्स वीडियो को लाइक कर चुके हैं, जबकि व्यूज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सपना चौधरी ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ''रेल.'' साथ ही उन्होंने स्माइल वाली इमोजी बनाई है. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''जबरदस्त लग रही हो सपना.'' कई अन्य यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट और फायर वाले इमोजी पोस्ट किए हैं.
इससे पहले शनिवार को सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें हौसला कहां से मिलता है. वीडियो में हरियाणवी डांसर एक स्टेज पर खड़ी होती हैं और कहती हैं कि सब मुझसे पूछते हैं कि आपको हौसला से मिलता है तो आइए बताती हूं यहयां से मिलता है. इसके बाद सपना अपने पीछे खड़ी भीड़ को दिखाती हैं. यह वीडियो किसी इवेंट का है, जहां पर सपना चौधरी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वॉरेंट
वहीं, लखनऊ कोर्ट ने हाल ही में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. सपना चौधरी पर डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट के पैसे वापस नहीं करने का आरोप है. एसीजेएम,अतिरिक्त, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ ने आदेश दिया था. मामले की एफआईआर 14 अक्टूबर, 2018 को एसआई फिरोज खान ने थाना आशियाना में दर्ज करवाई गई थी. इसमें सपना चौधरी के साथ इस आयोजन के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल संस्थान कीवद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल किए गए थे.