scorecardresearch
 

ब्लू आउटफिट में Sapna Choudhary ने दिखाया स्वैग, फैंस बोले- गॉर्जियस

पिछले दिनों सपना चौधरी का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था. इस इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि वो हमेशा सूट पहनकर इसलिये परफॉर्मेंस करती हैं, क्योंकि उसमें उनकी बॉडी कवर रहती है. डांस की शुरुआत करने से पहले ही उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि वो हमेशा सूट पहनकर ही डांस करेंगीं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी का वेस्टर्न लुक
  • हरियाणवी क्वीन का जलवा

हरियाणा की आन-बान-शान सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) टैलेंट के साथ-साथ उनके देसी अवतार के लिये भी जाने जाती हैं. सपना चौधरी उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने जमाने के साथ चलते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना सीख लिया है. इसलिये वो कभी इंस्टाग्राम पर अपने गाने का प्रमोशन करती दिखती हैं तो कभी तस्वीरें डालकर तहलका मचा देती हैं. चलिये इसी बात पर सपना की नई फोटोज देख लेते हैं. 

Advertisement

सपना चौधरी की लेटेस्ट फोटोज 
अकसर ही अपने देसी स्वैग के लिये चर्चा में रहने वालीं सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटोज शेयर की हैं. जिसकी काफी जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. फर्क इतना है कि इस बार सपना देसी नहीं, बल्कि वेस्टर्न लुक में कहर ढा रही हैं. फोटोज में सपना ब्लू कलर का कोल्ड शोल्डर फ्रॉक स्टाइल टॉप और प्लाजो पैंट पहने दिख रही हैं. 

KGF 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी Yash की फिल्म, दो दिन में कमाए 100 करोड़

कोल्ड शोल्डर फ्रॉक स्टाइल टॉप और प्लाजो पैंट के साथ सपना ने हाई पोनी टेल और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है. फोटोज में सपना अलग-अलग लुक में पोज देती दिख रही हैं. नये लुक की फोटोज शेयर करते हुए सपना ने बताया कि वो कॉन्फिडेंट और खूबसूरत महसूस कर रही हैं. वैसे सच में सपना स्टाइल के साथ-साथ वेस्टर्न स्टाइल में भी गजब लग रही हैं. 

Advertisement

मेहंदी में पिता Rishi Kapoor की तस्वीर हाथ में उठाए Ranbir Kapoor को देखा क्या? भावुक कर देगी फोटो

सपना क्यों पहनती हैं सूट?
पिछले दिनों सपना चौधरी का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था. इस इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि वो हमेशा सूट पहनकर इसलिये परफॉर्मेंस करती हैं, क्योंकि उसमें उनकी बॉडी कवर रहती है. डांस की शुरुआत करने से पहले ही उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि वो हमेशा सूट पहनकर ही डांस करेंगी, फिर चाहे किसी को पसंद आये या ना आये. बिल्कुल सही कहा सपना ने आपको जो पसंद है वो करना चाहिये. बाकी कुछ तो लोग कहेंगे. वैसे ये बताओ सपना के नये तेवर आपको कैसे लगे. 

Advertisement
Advertisement