चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ लोग माता की भक्ति-उपासना में अपना वक्त बिताना शुरू कर चुके हैं. कहीं पूजा पाठ चल रही है तो कहीं कीर्तन का माहौल है. हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के घर भी भक्ति भाव का माहौल बन चुका है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भजन-कीर्तन का एक वीडियो शेयर किया है.
सपना ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही सभी की मनोकामनाएं पूरी करने की कामना की है. वीडियो में सपना चौधरी मेहंदी कलर का सूट पहने, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, हाथ में चूड़ियां, पैरों में पायल पहने नाचती नजर आ रही हैं. ढोल-मंजीरे की धुन पर सपना कीर्तन में झूमती दिखीं. उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं.
IPL 2022: जीती KKR तो चिल्ला पड़े Abram, खुशी से झूमीं Suhana, पवेलियन से स्टारकिड्स की सेल्फी वायरल
इससे पहले सपना ने 'पानी छलके' गाने पर अपना डांस परफॉर्मेंस वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सपना ग्रीन शिमरी सूट में ट्रेडिशनल लग रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, "हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत पड़ गई."
Bharti Singh Baby Delivery: डिलीवरी से पहले भारती सिंह को लग रहा डर, बताया कैसा होगा उनका बच्चा?
अस्पताल में भर्ती थीं सपना
कुछ समय पहले तबीयत खराब होने के चलते सपना ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने कुछ वक्त के लिए अपने स्टेज परफॉर्मेंसेज पर भी ब्रेक लगाए थे. सपना की तबीयत को लेकर सबसे पहली खबर 6 मार्च को आई थी. वे मध्य प्रदेश स्थित सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो के लिए गई थीं. यहां 'दिल्ली की गर्मी' गाने पर जमकर डांस किया था. परफॉर्मंस के दौरान ही सपना की तबीयत बीच में बिगड़ गई थी. चेकअप के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी बीच सपना ने इंस्टा पोस्ट कर सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की खबर दी थी. अब सपना ठीक होकर वापस स्टेज पर कमबैक कर चुकी हैं. लोग उनकी वापसी से काफी खुश हैं.