हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा अंजलि राघव का नया गाना रिलीज हुआ है. उनके इस नए गाने का नाम ऊंगली पे ऊंगली है. इस गाने में अंजलि राघव के साथ ध्रुव सिंघल की जोड़ी है. ये गाना रेट्रो अंदाज में बनाया गया है. अंजलि राघव इसमें पुरानी फिल्मों की हिरोइन जैसी लग रही हैं. उन्होंने पुराने हिंदी फिल्मों की ही तरह मैकअप और कपड़े भी पहने हैं.
गाने को अपनी आवाज रूचिका जांगिड़ ने दी है. रूचिक जांगिड़ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर में से एक हैं. उन्के कई गाने सुपरहिट भी रहे हैं. बता दें कि हाल ही में अंजलि राघव का गाना बहू नाची किलकी पति रिलीज हुआ था. उनके इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें अंजलि राघव देसी लुक में नजर आ रही हैं.
अंजलि राघव इससे पहले भी कई रिकॉर्ड बनाने वाले सुपरहिट गानों का हिस्सा रह चुकी हैं. अंजलि राघव हाय मेरी मोटो भी उन्हीं गानों में से एक है इस गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.
बात करें, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की तो इसके गाने आजकल शादी समारोह का हिस्सा बनते जा रहे हैं. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बात करें बाकी रिलीज हुए नए गानों की तो, हाल ही में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नया गाना घूंघरू रिलीज हुआ है. उनका ये गाना भी बाकी गानों की ही तरह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.