Haryanvi Song: सपना चौधरी और प्रांजल दहिया के बाद अब अंजलि राघव (Anjali Raghav) की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. अंजलि राघव एक बाद एक कई हरियाणवी गानों में नजर आ रही हैं. अब फिर उनका नया गाना डीजे पे बनड़ी (Dj Pe Banadi) रिलीज हो चुका है. गाने को प्रदीप जिंदिल ने गाया है. रिलीज होते ही गाने का जादू चल गया है.
रिलीज के कुछ ही घंटों बाद गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज हो गए. इसमें अंजलि राघव के साथ के डी (Kay D) भी नजर आएंगे. अंजलि राघव ने इसमें ट्रेडिशनल हरियाणवी लुक अपनाया हुआ है. जिसमें वह हमेशा की ही तरफ काफी खूबसूरत लग रही हैं.
गौरतलब है कि अंजलि राघव ने बेहद कम समय में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में अपनी अलग पहचान बना ली है. वहीं, kay d भी एक के बाद कई गानों में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि के डी रूचिका जांगिड के सपरहिट गाने कोका कोला में भी नजर आए थे.
हाल ही में अंजलि राघव का नया गाना 'बालम' रिलीज के साथ ही खूब वायरल हुआ था. वहीं, उससे पहले उनका गाना नैनीताल के झुमके रिलीज हुआ था. इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया.