scorecardresearch
 

Haryanvi Song: अंजलि राघव के नए गाने पर फिदा हुए फैंस, वीडियो पर 29 लाख के पार व्यूज

Anjali Raghav Haryanvi Song: लोकप्रिय और खूबसूरत एक्ट्रेस अंजलि राघव का नया गाना 'लॉम्बो घूंघट' रिलीज हो गया है और लोग इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं. गाने पर अब तक 29 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
X
Anjali Raghav New Haryanvi Song
Anjali Raghav New Haryanvi Song

Haryanvi Song: बॉलिवुड गानों की ही तरह अब लोग रीजनल गानों को काफी सुनने लगे हैं. जिसमें पंजाबी, भोजपुरी और हरियाणवी म्यूजिक को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में भी एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. हरियाणा की लोकप्रिय अदाकारा अंजलि राघव (Anjali Raghav) का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. उनके इस गाने का टाइटल 'लंबो घूंघट' है. 

Advertisement

गाने में अंजलि राघव के साथ अजय धनकर की जोड़ी है. दोनों के बीच प्यार भरी तकरार लोगों को खूब पसंद आ रही है. गाने में दिखाया गया है कि अजय अंजलि को लंबा घूंघट निकालने के लिए कहते हैं. लेकिन, अंजलि मना करती हैं. दोनों की कैमेस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है.

हफ्तेभर पहले इस गाने को रिलीज किया गया है और अब तक 29 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं. गाने पर सोशल मीडिया पर अब तक 2,998,678 व्यूज हो चुके हैं. गाने को फरिस्ता और एके जट्टी ने गाया है. 

हाल ही में अंजलि राघव का सैड रोमांटिक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसका नाम सजनी है. अंजलि राघव ने बेहद ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. लोग उनके गानों को खूब प्यार देते हैं. अंजलि राघव को मोटो गाने से लोकप्रियता मिली है. इस गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement